बालों का झड़ना बंद करेगा छाछ और कॉफी का Hair Mask

Hair Care Tips in Hindi: जंक फूड खाने, प्रदूषण और गंदगी की वजह से इन दिनों लोग बालों के टूटने और झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों का झड़ना बंद करेगा छाछ और कॉफी का Hair Mask

Hair Fall Control: अनियमित खानपान, स्ट्रेस भरी लाइफ और जंक फूड्स का सेवन करने की वजह इन दिनों हर कोई बाल झड़ने और टूटने की समस्या से परेशान है। महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्ग आज हर दूसरा व्यक्ति बालों के झड़ने की शिकायत करता है। कई बार बाल झड़ने (Hair Fall problem) की समस्या लंबी बीमारी, दवाइयों के साइड इफेक्ट्स और मानसिक तनाव के कारण भी होती है। बालों की समस्याओं से निजात पाने के लिए कुछ लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सप्लीमेंट्स का भी सहारा लेते हैं। बाजार में मिलने वाले केमिकल्स से भरे ब्यूटी प्रोडक्ट बेशक तेजी से बालों का झड़ना रोकते हैं, लेकिन लंबे समय तक इनका इस्तेमाल किया जाए, तो ये दुष्प्रभाव भी दिखा सकते हैं।

अगर आप भी बालों की समस्या से परेशान हैं, तो कॉफी और छाछ से बनें हेयर मास्क को ट्राई कर सकते हैं। कॉफी और छाछ से बना हेयर मास्क स्कैल्प को अंदर से क्लीन करता है और टूटने की समस्या से निजात दिलाने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं कॉफी और छाछ के हेयर मास्क के फायदे और बनाने का तरीका।

इसे भी पढ़ेंः इन 5 तेलों में होते हैं दर्दनिवारक गुण, सिरदर्द में लगाने से मिलेगा आराम

 Coffee Hair Mask For Hair Fall Control

हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री - Ingredients for making hair mask

  • कॉफी - 2 से 3 चम्मच
  • छाछ- 100 ग्राम 
  • एलोवेरा जेल - 2 चम्मच 
  • विटामिन ई कैप्सूल- 2 से 3

हेयर मास्क बनाने की विधि - how to make hair mask

  • बालों की समस्या से निजात दिलाने वाले इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में कॉफी को छलनी की मदद से छान लें। 
  • इस कॉफी पाउडर में एलोवेरा जेल और थोड़ा सा छाछ मिलाएं और मिक्स करें। 
  • जब ये मिश्रण अच्छे से तैयार हो जाए, तो उसमें विटामिन-ई कैप्सूल से जेल निकालकर डालें। 
  • अगर आपको हेयर मास्क का मिश्रण ज्यादा गाढ़ा लगता है, तो इसमें थोड़ा सा छाछ और मिलाएं। 
  • इस हेयर मास्क को बनाने के बाद 5 से 10 मिनट अलग रख दें।

इसे भी पढ़ेंः पेट में मरोड़ उठने पर अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

हेयर मास्क कैसे लगाएं- How to Apply Hair Mask

  • बालों पर कॉफी और छाछ से बने इस हेयर मास्क को लगाने से पहले हल्का शैंपू करें। 
  • बालों को क्लीन करने के बाद बालों को तौलिए से सूखा लें।
  • इसके बाद बालों को अलग-अलग कर लें और फिर जड़ से सिरे तक हेयर मास्क लगाएं।
  • हेयर मास्क लगाने के बाद बालों को थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगर ज्यादा जल्दी न हो तो हेयर मास्क को बालों में कम से कम 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • जब हेयर मास्क की ऊपरी सतह पूरी तरह से सूख जाए, तब बालों को माइल्ड शैंपू और पानी से धो लें। 
  • हेयर मास्क का इस्तेमाल करने के बाद आपको कंडीशनर करने की जरूरत नहीं है। 
  • बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 Coffee Hair Mask For Hair Fall Control

बालों में कॉफी लगाने के फायदे

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया गया है। कॉफी को बालों में लगाने से ये मुलायम और चमकदार बनते हैं। कई अध्ययन में ये बात सामने आई है कि कॉफी में फ्लेवोनोइड्स नामक तत्व पाया जाता है, जो स्कैल्प के रूखेपन से लड़ने में मदद करता है। कॉफी स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन सुधारती है, जिसकी वजह से बालों का टूटना और झड़ना कम हो सकता है। 

 

Read Next

बालों पर मिक्स करके लगाएं नींबू और कैस्टर ऑयल, दूर होंगी कई समस्याएं

Disclaimer