बजट 2018 : परिवार सुरक्षा और स्वास्थ्य को आवंटित हुए 52,800 करोड़ रुपये

गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आम बजट पेश किया गया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बजट 2018 : परिवार सुरक्षा और स्वास्थ्य को आवंटित हुए 52,800 करोड़ रुपये

गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आम बजट पेश किया गया है। जिसके तहत गरीबों, किसानों और कम आय वालों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। बजट 2018 की खास बात यह है कि इस बार केंद्र की सरकार ने हेल्‍थ सेक्‍टर में कई बड़ी योजनाओं की घोषणाएं की है, जिसका लाभ देश के प्रत्‍येक नागरिक को मिलेगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2018-19 का बजट पेश करते हुए स्वास्थ्य और परिवार सुरक्षा क्षेत्र के लिए 52,000 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है। जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में इस क्षेत्र के लिए 47,353 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे। जो इस वर्ष की तुलना में 11.5 फीसदी अधिक हैं।

बजट प्रारूप के अनुसार सरकार ने 'आयुष' मंत्रालय को पिछले वित्त वर्ष के 1429 करोड़ रुपये में 13 फीसदी की वृद्धि के साथ इस वित्त वर्ष में 1626 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिसंबर 2017 में 'राष्ट्रीय आयुष मिशन' को स्वीकृति दी थी जिसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार द्वारा देश में और विशेष रूप से सुदूर क्षेत्रों में आयुष स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा पहुंचाने के संयुक्त प्रयासों को सहयोग कर स्वास्थ्य सेवाओं की विषमता खत्म करना है।

इसे भी पढ़ें : बजट 2018: हेल्‍थ सेक्‍टर में 10 बड़ी घोषणाएं, अब फ्री में होगा इलाज!

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) को भी पिछले वित्त वर्ष की तुलना में ज्यादा राशि मिली है। एनआरएचएम को वित्त वर्ष 2017-18 के 2,000 करोड़ रुपये में पांच फीसदी वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2018-19 में 2,100 करोड़ रुपये आवंटित हुए वहीं एनयूएचएम को वित्त वर्ष 2017-18 के 752 करोड़ में 16.35 फीसदी वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2018-19 में 875 करोड़ रुपये आवंटित हुए।

मानव संसाधन को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में वित्त वर्ष 2017-18 के 4025 करोड़ रुपये में पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2018-19 में 4225 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को पिछले वित्त वर्ष 2017-18 के 1000 करोड़ रुपये में 100 फीसदी वृद्धि के साथ वर्तमान वित्त वर्ष में 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read Next

शोध में खुलासा, 6 घंटे खड़े रहने से जल्दी घटता है वजन

Disclaimer