बैंगन और केले के छिलके से दूर करें चेहरे की झाइयां और दाग-धब्बे, जानें प्रयोग करने का तरीका

स्किन पर मौजूद झाई आपके चेहरे की खूबसूरती को खराब कर सकते हैं। इसलिए इसे घटाने ये आसान से घरेलू उपाय जरूर ट्राई करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
बैंगन और केले के छिलके से दूर करें चेहरे की झाइयां और दाग-धब्बे, जानें प्रयोग करने का तरीका

स्किन पर अगर जरा से भी दाग-धब्बे हो जाते हैं, तो यह हमारी खूबसूरती में दाग लगा सकते हैं। स्किन पर कई तरह की समस्याएं होती हैं, इन्हीं में से एक है झाई (फ्रेकल्स)। स्किन पर होने वाले छोटे-छोटे काल रंग के धब्बों को झाई (Freckles) हते हैं। यह विभिन्न-विभिन्न आकार के हो सकते हैं। कुछ लोगों के पूरे गाल पर इसके दाग नजर आते हैं। झाई बहुत ही जिद्दी दाग है, जिससे छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता है। झाई के कारण हमारी खूबसूरती बिगड़ने लगती है। झाई की समस्या ऐसे लोगों को अधिक होती है, जो धूप में बाहर ज्यादा निकलते हैं। ऐसे में गर्मियों के सीजन में झाइयां होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए आज हम आपको इस लेख के जरिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आप झाई की परेशानियों को दूर कर सकेंगे। साथ ही इन उपायों से फ्रेकल्स की समस्या से बचाव हो सकेगा। आइए जानते हैं उन घरेलू उपायों (Home Remedies for Freckles) के बारे में-

बैंगन से करें झाई दूर (Remove Freckles with brinjal)

आवश्यक सामाग्री

बैंगन - 1 मध्यम आकार का

इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले बैंगन को छोटे-छोटे टुकड़ों में 
  •  में 1 बार इसका प्रयोग जरूर करें।

झाई को दूर करने में किस तरह फायदेमंद है बैंगन? 

झाई की समस्या से राहत दिलाने में बैंगन काफी फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, बैंगन में विटामिन सी और विटामिन ई की प्रचुरता होती है, जो आपकी स्किन को हानिकारक किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है। सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों के कारण ही झाइयों की शिकायत होती है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि बैंगन के इस्तेमाल से आप झाई की परेशानी को दूर कर सकते हैं। 

केले का छिलका झाई करे दूर (Banana peel Remove Freckles)

झाई की परेशानि को दूर करने में केले का छिलका भी काफी असरदार हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक पके हुए केले का छिलका लें। इस छिलके को अपने प्रभावित हिस्से पर रगड़ें। करीब 20 मिनट के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें। नियमित रूप से केले का छिलका यूज करने से झाई की समस्या दूर होगी।

कैसे केले का छिलका करता है काम?

केले का छिलका झाई की परेशानी को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के अनुसार केले के छिलके में मेलेनिन के उत्पादन को कंट्रोल करने का गुण होता है। दरअसल, केले का छिलका मेलेनोजेनेसिस प्रक्रिया को रोककर उसके उत्पादन को कम करने में आपकी मदद करता है। मेलेनिन के अधिक उत्पादन से झाई की परेशानी होने का खतरा रहता है। ऐसे में केले का छिलका झाई की समस्या को दूर करने में प्रभावी है।

इसे भी पढ़ें - आलू-गाजर से बनाएं ये खास एंटी-एजिंग फेस मास्क, त्वचा रहेगी जवां और चेहरे पर आएगा निखार

झाई से कैसे करें बचाव (Prevention Tips for Freckles)

  • सर्दी हो या फिर गर्मी धूप में निकलने से पहले अपने खुले स्किन पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
  • अगर धूप में आप कहीं बाहर निकल रहे हैं, तो अपने शरीर को कपड़े से अच्छे तरीके से ढकें। साथ ही फेस को कवर करना न भूलें।
  • धूप से बचाव के लिए टोपी पहनना न भूलें।
  • धूप में बाहर निकलते वक्त छाते को ले जाना ना भूलें।

 

Read More Articles on  Skin Care in Hindi

Read Next

उम्र बढ़ने पर क्यों कम होने लगता है त्वचा का लचीलापन (Skin Elasticity)? जानें इसके कारण

Disclaimer