Bottle Cap Challenge: अक्षय से लेकर टाइगर श्रॉफ तक, जानें क्‍यों ले रहे हैं इस चैलेंज में हिस्‍सा

सोशल मीडिया पर चल रहे #BottleCapChallenge का हिस्सा बनते हुए अक्षय कुमार ने एक विडियो पोस्ट किया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Bottle Cap Challenge: अक्षय से लेकर टाइगर श्रॉफ तक, जानें क्‍यों ले रहे हैं इस चैलेंज में हिस्‍सा


बॉलीवुड के खिलाड़ी और ऐक्‍शन किंग अक्षय कुमार को आपने फिल्‍मों में एक्‍शन करते हुए तो देखा ही होगा। उनका एक्‍साइटमेंट बाकी एक्‍टर्स से बिल्‍कुल अलग होता है। अक्षय कुमार रियल लाइफ में भी कई तरह की फाइटिंग स्किल्‍स जानते हैं। उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें उनकी शानदार किक देख हर कोई आश्‍चर्यचकित हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

I couldn't resist 😉 #BottleCapChallenge Inspired by my action idol @JasonStatham, I will repost/retweet the Best I see, come on Guys and Girls get your Bottle out and your Legs in the Air, Let's Do This 💪🏽 #FitIndia #WednesdayMotivation

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) onJul 2, 2019 at 10:03pm PDT

दरअसल, सोशल मीडिया पर चल रहे #BottleCapChallenge का हिस्सा बनते हुए अक्षय कुमार ने एक विडियो पोस्ट किया है। इसमें वह रिवर्स स्पिनिंग किक मारते हुए बोतल का ढक्कन ओपन करते दिखाई दे रहे हैं। विडियो के साथ अक्षय ने लिखा, 'मैं खुद को रोक नहीं सका। मेरे ऐक्शन आइडल जेसन स्टेथम से इंस्पायर्ड।' आगे अक्षय ने अपने फैन्स को इस चैलेंज में हिस्‍सा लेने लिए कहा है। 

 

 

 

View this post on Instagram

Put things back the way you find them. #OCD.💁🏻‍♂️ PS : Next challenge - Let’s kick out the plastic bottles not just their caps. #bottlecapchallenge

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi) onJul 3, 2019 at 4:22am PDT

उन्होंने बताया कि वह इस चैलेंज को बेस्ट तरीके से करने वालों के विडियो को रीपोस्ट/रीट्वीट करेंगे। बता दें कि, फिलहाल अक्षय अपने काम से ब्रेक लेते हुए परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मनाने गए हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर टाइगर श्राफ ने भी #BottleCapChallenge को एक्‍सेप्‍ट करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पोस्‍ट वीडियो में बोतल का ढक्‍कन ओपन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये चैलेंज बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टाइगर के अलावा इस चैलेंज को सिद्धांत चतुर्वेदी भी बॉटल से कैप ओपन करते दिखाई दे रहे हैं। वही रितेश देखमुख मजाकिया अंदाज में इस चैलेंज को एक्‍सेप्‍ट किया है।

Read More Articles On Fitness In Hindi

Read Next

अच्छी और मजबूत मसल्स पाने के लिए जिम में करें ये 4 एक्सरसाइज

Disclaimer