त्वचा से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही हैं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, जानें स्किन कंडीशन को कैसे करती हैं मैनेज

बॉलीवुड में ऐसी कुछ एक्ट्रेसिस हैं, जो स्किन से कंडीशन्स का सामना कर रही हैं। आइये जानते हैं इनकी स्किन कंडीशन्स के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही हैं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, जानें स्किन कंडीशन को कैसे करती हैं मैनेज


ज्यादातर लोगों का यही मानना होता है कि सेलिब्रिटीज बिलकुल फिट और दुरुस्त होते हैं। खासकर एक्ट्रेसिस की संदरता और स्किन ले लोग कायल होते हैं, जबकि इन्हें भी त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बॉलीवुड में ऐसी कुछ एक्ट्रेसिस हैं, जो स्किन से कंडीशन्स का सामना कर रही हैं। आइये जानते हैं इनकी स्किन कंडीशन्स के बारे में। 

यामी गौतम 

एक्ट्रेस यामी गौतम को केराटोसिस पिलारिस की समस्या है। यह एक ऐसी समस्या है, जिसमें त्वचा खुरदुरी हो जाती है साथ ही छोटे-छोटे पिंपल्स भी निकलने लगते हैं। आमतौर पर यह शुष्क त्वचा वाले लोगों को प्रभावित करती है। कई बार इस समस्या में त्वचा ड्राई हो जाती है साथ ही चकत्ते भी पड़ने लगते हैं। यामी क्रीम लगाने के साथ ही त्वचा को एक्सफोलिएट कर इस समस्या को मैनेज करती हैं। 

rashmi

रश्मिका मंदाना 

बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को भी स्किन से जुड़ी एक समस्या सनलाइट एक्सपोजर का सामना करना पड़ा था। दरअसल, फिल्म पुष्पा की शूटिंग के दौरान मेकअप के लिए उन्होंने कई ब्यूटी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर लिए थे। जिससे उन्हें धूप में जाने पर स्किन डैमेज होने या फिर त्वचा लाल पड़ने जैसी समस्या होने लगी थी। इसके चलते वे डर्मेटोलॉजिस्ट के पास भी जाया करती थीं। 

इसे भी पढ़ें - क्लिनिकल डिप्रेशन का शिकार हो गए थे MTV Splitsvilla फेम एक्टर आकाश चौधरी, खुद बता रहे हैं कैसे आए इससे बाहर

रश्मि देसाई 

टीवी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को सोरायसिस डायग्रोस हुआ था। इस समस्या में त्वचा पर हल्के सफेद रंग के चकत्ते निकलने के साथ ही काफी खुजली भी होती है। इसका इलाज भी लंबे समय तक चलता है। इसके चलते उन्होंने टीवी से लंबे समय का ब्रेक भी लिया था। 

sonam

सोनम कपूर 

एक्ट्रेस सोनम कपूर को लंबे समय से डार्क सर्कल की समस्या है, जिसका वे ट्रीटमेंट भी ले रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने बताया कि शादी के बाद उनके डार्क सर्कल्स पहले से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। उन्हें इसके चलते काफी स्ट्रगल करना पड़ा है। हालांकि, अब ब्यूटी क्रीम और कुछ लिक्विड्स लगाकर वे इसे मैनेज करती हैं। 

मलाइका अरोड़ा 

बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को भी लंबे समय से एक्ने की समस्या है। जिसे लेकर वे अपने फैंस को भी टिप्स देती रहती हैं। सेंसिटिव स्किन वाली मलाइका ब्यूटी प्रोडक्ट्स या कॉस्मेटिक्स का सहारा लेने के बजाय नैचुरल चीजें जैसे दालचीनी, शहद और एलोवेरा आदि का इस्तेमाल कर इस समस्या को नियंत्रित रखती हैं। 

Read Next

बच्चों में बढ़ते तनाव और आत्महत्या के मामलों पर सरकार अलर्ट, जारी की नई गाइडलाइंस

Disclaimer