
महामारी में 7.5 लाख लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद सहित हेल्थ केयर क्षेत्र में काम करने वाले 15 दिग्गजों को मिला साल 2020 का HealthCare Heroes अवॉर्ड
Onlymyhealth ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जंग लड़ने वाले हेल्थ केयर हीरोज को सम्मानित करने का जो संकल्प लिया था, वो HealthCare Heroes Awards 2020 के पहले एडिशन के साथ संपन्न हुआ। इस अवॉर्ड फंक्शन में ऐसे कर्म योद्धाओं को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने न सिर्फ कोरोना वायरस महामारी से इंसानों की जंग को आसान बनाया है, बल्कि अपनी समझदारी, मेहनत और कर्मठता से लाखों लोगों की जिंदगियों को बचाया है। इस डिजिटल अवॉर्ड फंक्शन में सोनू सूद सहित ढेर सारे 'रियल लाइफ हीरोज' को साल 2020 का 'हेल्थ केयर हीरोज' अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और स्वयं एक बेहतरीन चिकित्सक डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल हुए।
7.5 लाख लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद को मिला हेल्थ केयर सुपर हीरो अवॉर्ड
सोनू सूद को इस कार्यक्रम में 'एडिटर्स च्वाइस हेल्थ केयर सुपर हीरो अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। सोनू ने कार्यक्रम में बताया कि उन्होंने प्रवासी मजदूरों के दर्द को महसूस किया इसलिए मदद के लिए आगे आए। लेकिन बाद में लोगों ने उनपर भरोसा किया तो तमाम दोस्तों की मदद से उन्होंने लाखों लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। सोनू ने बताया कि जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 2 लाख लोगों को उनके सहयोग से लॉकडाउन के दौरान सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया गया और लगभग 7.5 लाख लोगों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने का काम किया है। इसी वजह से सोनू सूद रियल लाइफ हीरो हैं और हजारों युवाओं के लिए आज गर्व और प्रेरणा की वजह भी बने हैं।
"This award is very special and I will always cherish this" @SonuSood after winning the Editors choice #SuperHero Award given by Mr @bharatgupta76 CEO @JagranNewMedia #HealthcareHeroesAwards pic.twitter.com/cBeiEZF4jf
— Onlymyhealth (@onlymyhealth) October 8, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रखी अपनी बात
डॉ. हर्षवर्धन ने जागरण न्यू मीडिया और ओनलीमायहेल्थ का अभिवादन करते हुए कहा कि हेल्थ केयर हीरोज अवॉर्ड में शामिल होकर उन्हें खुशी मिल रही है क्योंकि कोरोना वायरस से लड़ने में इन हजारों फ्रंट लाइन वारियर्स की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा, "अगर आप लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहे हैं, सही मायने में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया है, हाथों की सफाई करते रहे हैं और हमेशा फेस मास्क पहना है, तो आपने भी इंफेक्शन को कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"
It was my pleasure to address the '#HealthCareHeroesAwards 2020' ceremony, organised by @onlymyhealth honouring the service of our #CoronaWarriors
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 8, 2020
As we move closer to a vaccine, #ModiGovt is committed to inoculate our health care professionals & frontline workers on priority. pic.twitter.com/5efku5sg87
"एक साल से पहले-पहले काफी लोगों को मिल जाएगी वैक्सीन"
उन्होंने आगे कहा, "हमारी आशा है कि आने वाले महीनों में हमारे पास वैक्सीन होगी। और आज से एक साल के पहले ही हमारे देश की काफी जनसंख्या को वैक्सीन लग भी जाएगी। जाहिर सी बात है कि डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरा-मेडिक्स, आशा वर्क्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स हमारी पहली प्राथमिकता होंगे क्योंकि ये लोग वो हैं, जिन्होंने अपने जीवन को हर क्षण खतरे में लगाया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं देश के सभी कोरोना वारियर्स को सैल्यूट करता हूं, खासकर उनकी मांओं और परिवार के सदस्यों को, जो हमेशा उन्हें कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रेरित करते रहे हैं।"
इसे भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार! जुलाई 2021 तक 20-25 करोड़ भारतीयों को मिलेगी कोरोना वायरस वैक्सीन की डबल डोज: डॉ. हर्षवर्धन
जागरण न्यू मीडिया और ओनलीमायहेल्थ के पॉजिटिव जर्नलिज्म की तारीफ की
उन्होंने आगे कहा, "आज जागरण न्यू मीडिया ने ऐसे बहुत सारे हीरोज को इस प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा किया है। मेरा दिल गर्व और कृतज्ञता से भरा हुआ है और मैं उनके सहयोग की प्रशंसा करता हूं। मैं कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर्स को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। इस तरह की पॉजिटिव स्टोरीज गुड जर्नलिज्म का प्रतीक हैं। मुझे खुशी है कि जागरण न्यू मीडिया अपनी जिम्मेदारी को पूरी समझदारी से निभा रहा है।"
15 'हीरोज' को किया गया सम्मानित
ओनलीमायहेल्थ ने अवॉर्ड के लिए 5 अलग-अलग कैटेगरीज में नॉमिनेशन मंगाए थे, जिसमें सैकड़ों रियल लाइफ हीरोज ने हिस्सा लिया। इनमें से 15 लोगों को ज्यूरी मेंबर्स के द्वारा दिए गए नंबर्स और जनता द्वारा ओपन वोटिंग में मिले वोट्स के आधार पर HealthCare Heroes 2020 के लिए चुना गया है।
- ब्रेक थ्रू इनोवेशन्स (टेक्नोलॉजी)- सेव लाइफ फाउंडेशन
- ब्रेक थ्रू इनोवेशन्स (टेस्टिंग)- मॉलबिडो डायग्नोस्टिक्स
- ब्रेक थ्रू इनोवेशन्स (पेशेन्ट केयर)- इनएक्सेल ग्रुप
- बियॉन्ड द कॉल ऑफ ड्यूटी (डॉक्टर्स)- डॉ. सुशील बिंद्रू
- बियॉन्ड द कॉल ऑफ ड्यूटी (पैरमेडिक्स)- नयना वर्तक
- बियॉन्ड द कॉल ऑफ ड्यूटी (फ्रंट लाइन वारियर्स)- वांग्ला रामकृष्ण (माइक्रोबायोलॉजिस्ट)
- कोविड हीरोज (रूरल हेल्थ केयर)- सुखीभवा फाउंडेशन
- कोविड हीरोज (यूथ आइकॉन्स)- डॉ. बिनीश देसाई
- कोविड हीरोज (द अनसंग हीरोज)- टीम खाना चाहिए
- द अवेयरनेस वारियर्स (बेस्ट आउट ऑफ द बॉक्स आइडिया) - तारा एंड आपा
- द अवेयरनेस वारियर्स (मोस्ट इम्पैक्ट)- डॉ. जॉयलीन फर्नांडिस और डॉ. जॉर्सन फर्नांडिस
- द अवेयरनेस वारियर्स (द होक्स बस्टर्स)- पवित्रा वेंकटगोपालन
- एडिटर्स च्वाइस हेल्थ केयर सुपर हीरो अवॉर्ड- सोनू सूद
- एडिटर्स च्वाइस हेल्थ केयर सुपर हीरो अवॉर्ड- स्मृति ठक्कर
- एडिटर्स च्वाइस हेल्थ केयर सुपर हीरो अवॉर्ड- ज्योति पासवान
ओनलीमायहेल्थ की तरफ से जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता और जागरण न्यू मीडिया की हेल्थ एंड लाइफस्टाइल बिजनेस हेड मेघा ममगेन ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी और उनके काम के लिए धन्यवाद कहा। कार्यक्रम का संचालन आयशा घनी ने किया।
Read More Articles on Health News in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।