Bodybuilding Benefits of Sweet Potatoes in Hindi: फिट रहने के लिए एक अच्छी फिजीक बनाना जरूरी होता है। आज कल ज्यादातक युवाओं में बॉडीबिल्डिंग का क्रेज देखा जा रहा है। हालांकि, बॉडीबिल्डिंग करना सेहत को बेहतर बनाए रखने के साथ ही आपको भी एक सुडौल और आकर्षक लुक देता है। बॉडिबिल्डिंग करने वाले लोगों की मसल्स अन्य लोगों की तुलना में अधिक होती है। अगर आप जिम जा रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि ऐसे में हेल्दी डाइट लेना जरूरी होता है। जिम जाने वाले लोगों के लिए शकरकंद खाना कई तरीकों से फायदेमंद हो सकता है। यह आपकी बॉडीबिल्डिंग की जर्नी को और बेहतर बनाने का काम कर सकती है।
शकरकंद कई पोषक तत्वों (Sweet Potato Nutrients) से भरपूर होता है, जिसे खाने से न केवल पेट, त्वचा आदि को फायदे मिलते हैं, बल्कि इसे खाने से आपको जिम में वर्कआउट करने के लिए पर्याप्त एनर्जी भी मिलती है। अगर आप बॉडीबिल्डिंग कर रहे हैं तो ऐसे में शकरकंद को डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं। आइये ऐ.एस फिटनेस जिम के ट्रेनर साईं श्रीवास्तव से जनते हैं बॉडीबिल्डिंग करने वाले लोगों के लिए शकरकंद खाना कैसे फायदेमंद होता है? (Bodybuilding Benefits of Sweet Potatoes in Hindi) -
शकरकंद खाना कैसे फायदेमंद होता है?
1. शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखे (Sweet Potatoes for Energy in Hindi)
अगर आप जिम जा रहे हैं तो ऐसे में वर्कआउट और एक्सरसाइज करने के लिए शरीर को पर्याप्त एनर्जी की जरूरत होती है। आपकी शरीर में जितनी एनर्जी होगी आप उतना ज्यादा लंबे समय तक एक्सरसाइज कर पाएंगे। शकरकंद में कार्बोहाइड्रेट्स की अच्छी मात्रा होती है, जिसे खाने से शरीर ऊर्जावान रहता है।
टॉप स्टोरीज़
2. मसल बिल्डिंग में करे मदद (Sweet Potatoes for Muscle Building in Hindi)
बॉडीबिल्डिंग करने वाले लोग अक्सर मसल बनाने के लिए प्रोटीन और अन्य सप्लीमेंट्स को लेते हैं। मसल बिल्ड करने के लिए आप शकरकंद को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो नर्वस सिस्टम को कंट्रोल करने के साथ ही मांसपेशियों का निर्माण करने में अहम माना जाता है। शकरकंद मसल्स को रिपेयर करने में भी मदद करता है।
3. वजन को नियंत्रित रखे (Sweet Potatoes for Weight Management in Hindi)
बॉडीबिल्डिंग करने वालों को अक्सर अपने वजन बढ़ने का डर रहता है। इसके लिए शकरकंद खाना फायदेमंद हो सकता है। इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो लंबे समय तक पेट भरे रहने का एहसास कराता है, जिससे आप ओवरईटिंग नहीं करते हैं और वजन नियंत्रित रहता है।
4. ब्लड शुगर कंट्रोल करे (Sweet Potatoes for Blood Sugar in Hindi)
शकरकंद खाना आपके ब्लड शुगर लेवल पर भी अच्छा प्रभाव डालता है। इसमें मिलने वाले मैग्नीशियम और पोटैशियम ब्लड शुगर को मैनेज करने का काम करते हैं। कई बार सप्लीमेंट्स लेने और प्रोटीन के चलते कैमिकल युक्त चीजें खाने से ब्लड शुगर बढ़ सकता है। इससे बचने के लिए आपको शकरकंद खानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें - त्वचा के लिए इन 5 तरीकों से फायदेमंद होता है शकरकंद, एक्सपर्ट से जानें खाने का तरीका
बॉडीबिल्डिंग करने वाले शकरकंद कब खाएं? (When to Eat Sweet Potatoes for Body Builders in Hindi)
अगर आप बॉडीबिल्डिंग कर रहे हैं तो ऐसे में शकरकंद को वर्कआउट करने के बाद खाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। दरअसल, जिम जाने से पहले इसे खाने से कई बार कार्ब्स और कैलोरी ज्यादा हो सकती है, जो आपके वर्कआउट करने के समय को प्रभावित कर सकता है। इसलिए वर्कआउट करने के 20 से 30 मिनट बाद आप शकरकंद खा सकते हैं। यह मसल्स को रिपेयर करने में भी मददगार साबित होता है।