बालों में इस तरह से करें काला नमक का इस्तेमाल, मिलेंगे मजबूत और घने बाल

Black Salt Benefits For Hair: बालों में काला नमक का इस्तेमाल करने से ग्रे हेयर, हेयर फॉल, डैंड्रफ और मोटे बालों की समस्या में फायदा मिलता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों में इस तरह से करें काला नमक का इस्तेमाल, मिलेंगे मजबूत और घने बाल

Black Salt Benefits For Hair: काला नमक का इस्तेमाल रायते का स्वाद बढ़ाने से लेकर सलाद आदि पर खूब किया जाता है। इसका सेवन शरीर को हेल्दी रखने और पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काला नमक का इस्तेमाल कर आप बालों से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। काला नमक में मौजूद गुण बालों के डैंड्रफ को खत्म करने से लेकर झड़ते बालों से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद होता है। दरअसल, काला नमक में विटामिन ए, आयरन सल्फाइड, हाइड्रोजन सल्फाइड, एंटी-ऑक्सीडेंट और पोटैशियम जैसे गुण पाए जाते हैं। नियमित रूप से बालों में इसका इस्तेमाल करने से कई परेशानियों में फायदा मिलता है।

बालों में काला नमक लगाने के फायदे- Black Salt Benefits For Hair in Hindi

बालों में नियमित रूप से काला नमक का इस्तेमाल करने से ग्रे हेयर, हेयर फॉल, बालों में डैंड्रफ और मोटे बालों की समस्या में बहुत फायदेमंद होता है। मेडिसिननेट पर मौजूद एक स्टडी के मुताबिक बालों के लिए काला नमक किसी औषधि से कम नहीं होता है। इसका सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से बहुत फायदा मिलता है। काला नमक में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट बालों से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में फायदेमंद होते हैं। 

Black Salt Benefits For Hair

इसे भी पढ़ें: बालों में ऐसे लगाएं मरजोरम की पत्तियां, दूर होंगी कई परेशानियां

काला नमक का बालों में इस्तेमाल करने से ये फायदे मिलते हैं-

1. बाल झड़ने की समस्या में छुटकारा

काला नमक मिनरल्स समेत कई पोषक तत्वों का भंडार होता है। इसे तेल में मिलाकर घोल बना लें और सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से बाल झड़ने की समस्या में फायदा मिलता है। इस्तेमाल करने से पहले इसका पैच टेस्ट जरूर कर लें।

2. डैंड्रफ दूर करे

बालों और स्कैल्प पर जमा डैंड्रफ दूर करने के लिए काला नमक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। टमाटर या नींबू के रस में काला नमक मिलाकर स्कैल्प और बालों की जड़ों में लगाने से डैंड्रफ दूर करने में मदद मिलती है। इसे बालों में लगाने के बाद कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर बालों को शैंपू से साफ कर लें।

3. बालों की ग्रोथ बढ़ाए

बालों में काला नमक और टमाटर के रस से बने हेयर पैक का इस्तेमाल करने से बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है। इसमें मौजूद विटामिन समेत अन्य पोषक तत्व बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं।

4. बालों को सफेद होने से रोके

पोषण की कमी और आनुवांशिक कारणों की वजह से कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बालों में कैस्टर ऑयल के साथ काला नमक मिक्स करके लगाएं। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें: बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए हल्दी का इसे करें इस्तेमाल, मिलेंगे कई फायदे

काला नमक में मौजूद खनिज और अन्य पोषक तत्व बालों को मजबूत करते हैं। इसका इस्तेमाल करने से स्पिल्ट एंड्स की समस्या से छुटकारा मिलता है। अगर बालों में काला नमक लगाने के बाद कोई परेशानी महसूस हो, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

लंबे, घने और मजबूत बाल पाने के लिए इस्तेमाल करें ये हेयर मास्क, जानें रेसिपी और फायदे

Disclaimer