घर में नमी बढ़ने पर दीवारों, छत और फर्नीचर पर काली फफूंद (Stachybotrys Chartarum) उगने लगती है। यह सिर्फ देखने में गंदी नहीं लगती, बल्कि सेहत के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती है। यह फफूंद एक प्रकार का टॉक्सिन (Mycotoxin) छोड़ती है, जो सांस की बीमारियों, त्वचा संबंधी समस्याओं और कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। खासकर अस्थमा, एलर्जी या कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को इससे ज्यादा खतरा होता है। कई बार लोग फफूंद के संपर्क में आने के बाद होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को सामान्य सर्दी-खांसी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे स्थिति और खराब हो सकती है। अगर घर में लगातार सीलन की बदबू आ रही हो, दीवारों पर काले-हरे धब्बे दिख रहे हों और घर के सदस्यों को सांस लेने में तकलीफ हो रही हो, तो यह संकेत हो सकते हैं कि काली फफूंद घर में फैल रही है। यह लेख आपको बताएगा कि घर में काली फफूंद के कारण कौन-कौन से लक्षण दिख सकते हैं और यह सेहत के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
काली फफूंद के स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान- Black Mold Side Effects For Health
काली फफूंद सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकती है। इसके कुछ गंभीर प्रभाव इस प्रकार हैं-
- काली फफूंद से फेफड़ों की बीमारियां हो सकती हैं। लंबे समय तक संपर्क में रहने से ब्रोंकाइटिस और निमोनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
- काली फफूंद के संपर्क में आने से इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है। इसके कारण शरीर को इंफेक्शन और बीमारियों से लड़ने में समस्या होती है।
- कुछ लोगों को मानसिक थकान, चिड़चिड़ापन और ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत हो सकती है।
- बच्चों और बुजुर्गों के लिए काली फफूंद ज्यादा खतरनाक है क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है।
इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगल इंफेक्शन के होते हैं ये 6 लक्षण, एंटीबायोटिक लेने वाले रहें सावधान
घर में काली फफूंद के असर से शरीर में दिखने वाले लक्षण- Black Mold Exposure Symptoms
अगर आपके घर में काली फफूंद पनप रही है, तो यह कई स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकती है। इसके कुछ मुख्य लक्षण इस प्रकार हैं-
1. सांस संबंधी समस्याएं- Breathing Problems
- लगातार खांसी और गले में खराश होना।
- छींक आना और नाक ब्लॉक होना।
- अस्थमा के मरीजों की स्थिति बिगड़ना।
2. त्वचा में जलन और एलर्जी- Skin Irritation and Allergy
- खुजली, लाल चकत्ते और त्वचा में जलन होना।
- सेंसिटिव त्वचा वाले लोगों को ज्यादा परेशानी हो सकती है।
3. आंखों में जलन और पानी आना- Eye Irritation and Watery Eyes
- आंखों में खुजली और रेडनेस होना।
- आंखों से लगातार पानी आना और रोशनी सहन न कर पाना।
4. सिरदर्द- Headache
बिना किसी कारण लगातार सिरदर्द होना।
5. थकान- Fatigue
दिनभर थकान और सुस्ती महसूस होना।
अगर घर में काली फफूंद के लक्षण दिखें, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। समय पर सफाई और उचित उपाय करके इससे बचाव किया जा सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: jselabs.com, waterdamage.com
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version