गर्भावस्था के दौरान शराब का सेवन गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है, यह कई शोधों से साबित हो चुका है। अब एक नए अध्ययन से पता चला है कि गर्भावस्था के दौरान एल्कोहल का ज्यादा सेवन करने से शिशु का वजन कम होने की आशंका बनी रहती है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि जो महिलाएं गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में शराब का ज्यादा मात्रा में सेवन करती हैं, उनके शिशु का वजन सामान्य से कम होने की आशंका 68 फीसदी तक होती है। इस अध्ययन को चिकित्सकों ने वर्ष 2007 से 2011 के बीच ब्रिटेन के ब्राडफोर्ड में 11 हजार माताओं पर पूरा किया।
उन्होंने पाया कि उनमें से 40 फीसदी महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान शराब का सेवन कर रही थी। इनमें से 333 महिलाएं ऐसी थी जो हर दिन एल्कोहल का सेवन करती थी। शोधकर्ताओं के मुताबिक शराब के ज्यादा सेवन से मतलब कम समय में 5 प्वाइंट एल्कोहल या आधी बोतल वाइन या दो बोतल बीयर पीने से है।
अध्ययन के माध्यम से शोधकर्ताओं ने ज्यादा शराब पीने और शिशु के वजन कम होने के बीच संबंध पाया। बीबीसी न्यूज के मुताबिक नियंत्रित मात्रा में शराब का सेवन करने से बच्चे की शारीरिक बनावट प्रभावित होने का खतरा नहीं रहता।
प्रोफेसर जॉन राइट के मुताबिक मां के शराब पीने से बच्चे को आगे चलकर कई प्रकार की परेशानियां हो सकती हैं, लेकिन ज्यादा मात्रा में एल्कोहल का सेवन करने से बच्चे की शारीरिक बनावट प्रभावित होती है और वह सामान्य बच्चों के मुकाबले छोटा होता है, जिससे उसका वजन भी कम होता है।
Read More Health News In Hindi