How to Eat Cashew in Winters in Hindi: काजू सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। काजू में फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा, काजू में विटामिन्स भी अधिक मात्रा में होते हैं। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए आपको अपनी डाइट में काजू जरूर शामिल करने चाहिए। काजू में पोटैशियम होता है, जो हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है। काजू में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। अगर आप नियमित रूप से काजू का सेवन करेंगे, तो इससे वजन भी कंट्रोल में रहता है। इसलिए संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको अपनी डाइट में काजू जरूर शामिल करना चाहिए। आपको बता दें कि काजू की तासीर गर्म होती है। ऐसे में अगर आप सर्दियों में काजू खाएंगे, तो इससे शरीर में गर्माहट बनी रहेगी। आइए, जानते हैं सर्दियों में काजू कैसे खाएं-
सर्दियों में काजू कैसे खाएं?- How to Eat Cashew in Winters in Hindi
1. भूनकर खाएं काजू
आप काजू का सेवन कई तरीकों से कर सकते हैं। लेकिन अधिकतर लोग काजू का सेवन भूनकर करते हैं। सर्दियों में भूने हुए काजू खाना बेहद फायदेमंद होता है। आप नियमित रूप से नाश्ते या स्नैक्स में रोस्टेड काजू खा सकते हैं। इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहेगा और वजन भी कंट्रोल में रहेगा। काजू में फाइबर भी अधिक होता है, जो पेट के लिए अच्छा होता है। इसलिए आप चाहें तो सर्दियों में काजू भूनकर खा सकते हैं।
2. काजू वाला दूध पिएं
सर्दियों में काजू वाला दूध पीना भी बेहद फायदेमंद होता है। आप सर्दियों में रात को सोते समय काजू वाला दूध पी सकते हैं। इसके अलावा, नाश्ते में भी काजू वाला दूध पिया जा सकता है। इसके लिए आप एक गिलास दूध लें। इसमें 4-5 काजू डालें और अच्छी तरह से उबाल लें। अब आप इस दूध को पी सकते हैं और काजू चबाकर खा सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो मुट्ठीभर काजू लें और ग्रांइड करके भी काजू वाला दूध पी सकते हैं। हालांकि, इस दूध को बनाने में ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में इन 4 तरीकों से खाएं बादाम, रहेंगे फिट और हेल्दी
3. काजू की स्मूदी
आप सर्दियों में काजू की स्मूदी भी पी सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास दूध लें। इसमें एक केला और 7-8 काजू डालें। अब इसे अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें। फिर इसे रोजाना वर्कआउट करने से पहले या बाद में पी लें। रोजाना काजू की स्मूदी पीने से आपको ताकत मिलेगी और आप स्वस्थ महसूस करेंगे। काजू की स्मूदी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है।
इसे भी पढ़ें- हड्डियां मजबूत बनाने के लिए काजू कैसे खाएं? जानें 4 तरीके, जिनसे दूर होगा हड्डियों और जोड़ों का दर्द
4. ओट्स के साथ मिलाकर खाएं काजू
आप नाश्ते में भी काजू का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप काजू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। एक पैन में दूध और ओट्स डालें। इसमें काजू के टुकड़े मिला दें और फिर अच्छी तरह से पका लें। आप रोजाना नाश्ते में ओट्स के साथ काजू का सेवन कर सकते हैं।