नए साल की शुरुआत को शानदार बनाने के लिए ये 5 जगह है खास, तरोंताजा हो जाएगा मन

अगर आप भी नए साल के जश्न को खास बनाना चाहते हैं तो आप इस बार इन 5 जगहों की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
नए साल की शुरुआत को शानदार बनाने के लिए ये 5 जगह है खास, तरोंताजा हो जाएगा मन


नए साल का जश्न सब अपने-अपने तरीके मनाते हैं। कोई दोस्तों के साथ तो कोई अपने परिवार के साथ पार्टी करते हैं। लेकिन अगर आप इस बार नए साल के जश्न मनाने के लिए पार्टी के बजाए कहीं घूमने निकल जाए तो उसका भी अलग ही मजा आएगा। 

नए साल का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। ऐसे में हर कोई नए साल के जश्न को खास अंदाज में मनाने में लगा हुआ है। ऐसे में कई लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी घूमने का प्लान बना रहे होंगे लेकिन कहां जाएं इसको लेकर वो सोच में होंगे। आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको नए साल का जश्न बेहतरीन तरीके से मनाने के लिए कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे। जहां आप अपने नए साल के जश्न को खास अंदाज में मना सकेंगे। 

new year

गोवा

नए साल का जश्न बाहर जाकर मनाने में लोगों की सबसे पहली पसंद गोवा ही होती है। गोवा भारत की सबसे रोमांचक जगहों में से एक माना जाता है और यहां सालभर पर्यटकों का आना-जाना लगा ही रहता है। वहीं, नए साल के मौके पर तो गोवा पार्टी के लिए मशहूर माना जाता है। न्यू ईयर पर गोवा की नाइटलाइफ, बीच पर रात भर चलने वाली पार्टियां, पब, बार और कॉकटेल, लाइट्स से जगमगाती सड़कें लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं। न्यू ईसर सेलिब्रेट करने के लिए गोवा भारत की सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। नए साल का जश्न मनाने के लिए हर किसी को कम से कम एक बार तो गोवा जाना ही चाहिए।

जयपुर

वैसे तो लोग अक्सर आम दिन में भी अपने आपको रिफ्रेश करने के लिए जयपुर का रूख करत हैं। लेकिन नए साल के जश्न के लिए जयपुर पहुंचना काफी अच्छा हो सकता है। राजस्थान की राजधानी जयपुर इस राज्य का सबसे बड़ा शहर है। आप जयपुर में रहकर कई तरह से नए साल का स्वागत कर सकते हैं। आप चाहें तो चौकी धानी जाकर सांस्कृतिक नृत्य, कला, संगीत और राजस्थानी खाने का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां कई पब में नये साल की पार्टी आयोजित की जाती है।  

new year

इसे भी पढ़ें: रोमांटिक ट्रिप पर जाने से पहले इन चीजों को घर रखें

जैसलमेर

नए साल के मौके पर अगर आप अपने परिवार के साथ अच्छा और यादगार जश्न मनाना चाहते हैं तो आप जैसलमेर भी जा सकते हैं। जैसलमेर को नए साल के जश्न के लिए खासतौर पर सजाया जाता है और यहां देश ही नहीं विदेश से भी लोग अपने नए साल को खास मनाने के लिए आते हैं। जैसलमेर शहर के चौक चौराहे हो या फिर विश्व विख्यात सोनार किला, सभी जगह पर पर्यटकों का मनमोहने के लिए लाइटिंग की जाती है। साथ ही सभी होटल, रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट में नए साल के स्वागत के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। 

मनाली

सर्दियों का मौसम है, अधिकतर लोग घूमने और बर्फ का आनंद लेने के लिए मनाली पहुंचते हैं। लेकिन अगर आप नए साल पर ही मनाली की ट्रिप का प्लान करें तो ये आपके लिए यादगार साबित हो सकता है। साल 2019 को पहाड़ों के बीच रहकर अलविदा कर नए साल 2020 का स्वागत करने का अपना ही मजा हो सकता है। परिवार, दोस्तों और खास लोगों के साथ शानदार तरीके से मनाली में नए साल का जश्न मना कर आप इसे यादगार मना सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: नवजात बच्‍चे के साथ ट्रेवल में ध्‍यान रखेंगें ये 4 बातें, तो उठा पाएंगे ट्रिप का पूरा मजा

औली

शहरों के शोर और प्रदूषण की चपेट से दूर पहाड़ों पर शांति आपको मानसिक तौर पर रिफ्रेश करने का काम करती है। आप नए साल को यादगार और खास बनाने के लिए बर्फ से घिरे औली का रूख कर सकते हैं। यहां आप स्‍काईंग भी कर सकते हैं। सर्दियों में स्‍काईंग लवर्स के लिए औली सबसे पसंदीदा जगह मानी जाती है। वहीं, एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए भी यह जगह खास है। औली में नए साल का जश्न आपको आंनद से भर देगा। औली में आप गंडोला केबल कार का मजा लेते हुए खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं। 

Read more articles on Mind and Body In Hindi

Read Next

क्या आपको भी है ज्यादा चिंता करने की आदत? जान लें ज्यादा चिंता करना हो सकता है खतरनाक

Disclaimer