नवजात बच्‍चे के साथ ट्रेवल में ध्‍यान रखेंगें ये 4 बातें, तो उठा पाएंगे ट्रिप का पूरा मजा

जब आप पहली बार अपने छोटे या नवजात बच्‍चे के साथ ट्रेवल कर रहे हों, तो ऐसे में इन बातों का ध्‍यान रखना आपके व आपके बच्‍चे दोनो के लिए जरूरी है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
नवजात बच्‍चे के साथ ट्रेवल में ध्‍यान रखेंगें ये 4 बातें, तो उठा पाएंगे ट्रिप का पूरा मजा

बच्चा होना सच में एक गेम-चेंजर है। जिस क्षण आपके जीवन में एक नवजात का जन्म होता है, आप जानते हैं कि आपकी लाइफ पहले जैसी नहीं रह जाती। चीजें काफी बदल जाती हैं, आपके कंधों पर एक मां या बाप होने की जिम्‍मेदारियां आ जाती हैं। आपकी जिंदगी में कुद पहले जैसा नहीं रहता, आप खुद से पहले अपने बच्‍चे के बारे में सोचते हैं। अब बात खाने या पहनने की हो या फिर घूमने फिरने की। अब अगर आप अपने नवजात को लेकर पहली बार अपने बच्चे के साथ ट्रेवल कर रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी और बेसिक बातों का ध्‍यान रखना होता है। 

आपको पहली बार बच्‍चे के साथ ट्रेवल करने में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, बस जरूरत है तो पहले से तैयार होने की। इससे आपकी जर्नी मजेदार होने के साथ सुरक्षित रहेगी। आइए जानते हैं आपको किन जरूरी टिप्‍स को फॉलो करना चाहिए। 

बच्चे के लिए रखें हमेशा एक्‍सट्रा कपड़े 

जब कभी आप अपने बच्चे के साथ ट्रेवल कर रहे हैं, तो आप अपने कपड़े भले ही कम रख लें लेकिन बच्‍चे के हमेशा एक्‍सट्रा कपड़े रखें। कोशिश करें मौसम सर्द हो या गर्म आप दोनों ही तरह  के कपड़े ले जाएं। क्‍योंकि बच्‍चे को ट्रेवल के दौरान सर्द या गरम कोई भी समस्‍या हो सकती है। नवजात की जरूरत का हर कपड़ा व चीज रखें, जिससे आपको या आपके बच्‍चे को ट्रेवल में परेशानी न हो। 

Travel Tips with  Infant

इसे भी पढें: सही तरीके से मसाज करेंगे तो बेहतर होगा शिशु का विकास, जानें मसाज करने के 5 टिप्स 

जरूरी दवाएं और थर्मामीटर रखें साथ 

दवाएं और थर्मामीटर आपकी लिस्‍ट में सबसे ऊपर होना चाहिए। भले ही आप छोटी ड्राइव के लिए बाहर जा रहे हों या फिर किसी लंबी जर्नी पर। जब आप अपने छोटे बच्चे के साथ ट्रेवल कर रहे हैं, तो आप इस बात का अनुमान नहीं लगा सकते की पूरी जर्नी सही ही बीतेगी। कभी-कभी, जहाँ आप रह रहे हैं, वहाँ से हो सकता है आपको मेडिकल सुविधाएँ न मिलें या आपकी पहुंच से बहुत दूर हो। ऐसे में रिस्‍क लेने के बजाय अच्‍छा है कि आप ट्रेवल करते समय अपने साथ बुनियादी दवाएं और फर्स्‍ट एड बॉक्‍स रखें। 

खाने पीने की चीजें तैयार रखें

कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप 5 स्‍टार होटल में ठहरने वाले हैं या फिर गेस्‍ट हाउस में, आपको हमेशा अपने बच्चे के लिए कुछ रेडी-टू-ईट खाना तैयार रखना चाहिए। यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि आपका बच्चा रेस्‍टोरेंट में परोसे जाने वाले खाने को नापसंद कर सकता है। इसके अलावा, जरूरी नहीं वह खाना आपके बच्‍चे के लिए सुरक्षित और हेल्‍दी हो। ऐसे में आप उसके पसंदीदा अनाज और कुछ हेल्‍दी खाने की चीजें साथ में रखना न भूलें। 

Travel with Infant

इसे भी पढें: छोटे बच्चों में दिखने वाले ये 5 लक्षण हैं गंभीर बीमारी का संकेत, घरेलू नुस्खे आजमाने के बजाय दिखाएं डॉक्टर को

बच्चे मनोरंजन की चीजें साथ रखें

आप कार, हवाई जहाज, बस या फिर ट्रेन से ही क्‍यों न ट्रेवल कर रहे हों, लेकिन आपका बच्‍चा कभी भी रोने-चिल्‍लाने लग सकता है। आपका बच्चा खुश रहे, रोए या ऊबे न इसके लिए आप उसके पसंदीदा खेल- खिलौने और किताबों को साथ लाएँ। जब आपको बच्‍चा बहुत उधम मचाएँ तो आप इनका इस्‍तेमाल उसे शांत करने के लिए कर सकते हैं। 

Read More Article On New Born Care In Hindi 

Read Next

जन्म के बाद पहले स्तनपान से ही मां को ध्यान रखनी चाहिए ये 4 बातें, शिशु के विकास के लिए हैं जरूरी

Disclaimer