
Turmeric Ice Cube benefits in Hindi : पहले आइस क्यूब का इस्तेमाल पानी और कोल्ड ड्रिंक को ठंडा करने के लिए किया जाता था। लेकिन वक्त के साथ आइस क्यूब ब्यूटी हैक्स में भी काम आ रहा है। आजकल सैलून में आइस क्यूब का इस्तेमाल आम हो चला है। आइस क्यूब चेहरे पर होने वाले पिंपल्स, एक्ने और टैनिंग से छुटकारा दिलाता है। हो सकता है कि स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आपने भी कई बार आइस क्यूब का इस्तेमाल किया हो। लेकिन आइस के साथ हल्दी को मिला दिया जाए तो इसका फायदा दोगुना हो जाता है। हल्दी से बने आइस क्यूब (Turmeric Ice Cube) को चेहरे पर इस्तेमाल करने से ओपन पोर्स से भी छुटकारा मिलता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, ओपन पोर्स के लिए हल्दी आइस क्यूब बनाने का तरीका और इससे मिलने वाले अन्य फायदों के बारे में।
हल्दी आइस क्यूब कैसे बनाएं?
सामग्री
- हल्दी- 1 चम्मच
- पानी- 1 कप
- एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक कटोरी में पानी को निकालें।
- इस पानी में 1 चम्मच हल्दी को अच्छी तरह से मिलाएं।
- जब पानी में हल्दी सही तरीके से घुल जाए, तो उसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें।
- अब आइस क्यूब ट्रे में एलोवेरा और हल्दी का मिश्रण डालें।
- इसे फ्रिज में 7 से 8 घंटे के लिए छोड़ दें।

कैसे करें हल्दी आइस क्यूब का इस्तेमाल?
- हल्दी आइस क्यूब का इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है।
- सबसे पहले चेहरे को टोनर से क्लीन कर लें।
- इसके बाद चेहरे पर हल्दी से आइस क्यूब को कम से कम 3 से 4 मिनट के लिए रगड़ें।
- चेहरे पर हल्दी आइस क्यूब रगड़ने के बाद 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दें।
- बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
- ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी आइस क्यूब का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।
हल्दी आइस क्यूब के फायदे - Benefits of Turmeric Ice Cubes in Hindi
- चेहरे पर हल्दी के आइस क्यूब रगड़ने से ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में मदद मिलती है, जिससे स्किन पर निखार आता है।
- हल्दी के एंटी बैक्टीरियल गुण चेहरे पर होने पर पिंपल्स और एक्ने से राहत दिलाने में मदद करते हैं।
- हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से सूजन से राहत मिलती है।
- गर्मी में धूप की वजह से होने वाली टैनिंग से छुटकारा दिलाने में भी हल्दी आइस क्यूब फायदेमंद होता है।
Pic Credit: Freepik.com