Expert

केसर के दूध के सेवन से महिलाओं को मिलते हैं ये 5 फायदे, एक्सपर्ट से जानें

महिलाओं के लिए केसर वाला दूध उपयोगी साबित हो सकता है। ऐसे में जानते हैं कि महिलाओं के लिए केसर के दूध के फायदे...
  • SHARE
  • FOLLOW
केसर के दूध के सेवन से महिलाओं को मिलते हैं ये 5 फायदे, एक्सपर्ट से जानें

सर्दियों में अक्सर केसर का सेवन किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि केसर की तासीर न केवल गर्म होती है बल्कि केसर के अंदर एंटीइन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, विटामिन सी, पोटेशियम, आयरन, प्रोटीन, विटामिन ए आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद उपयोगी साबित हे सकते हैं। लेकिन क्या जानते हैं कि केसर का सेवन यदि दूध के साथ किया जाए तो सेहत को कई फायदे हो सकते हैं। जी हां, खासकर महिलाओं के लिए केसर का दूध बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। केसर का दूध महिलाओं को कई समस्याओं से दूर भी रख सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि महिलाएं केसर के दूध का सेवन करती हैं तो इससे सेहत को क्या फायदे हो सकते हैं। इसके लिए हमने न्यूट्रिशनिस्ट और वैलनेस एक्सपर्ट वरुण कत्याल ( Nutritionist and wellness expert varun katyal) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...

 

1 - पीरियड्स के दर्द से राहत

अक्सर महिलाएं पीरियड्स के दर्द से काफी परेशान रहता हैं। वहीं कुछ महिलाएं पेट में ऐंठन की समस्या से भी परेशान रहती हैं। ऐसे में बता दें कि पीरियड्स के दर्द से राहत दिलाने में केसर का दूध महिलाओं के बेहद काम आ सकता है। इसके सेवन से ना केवल दर्द से राहत मिल सकती है बल्कि ऐंठन की समस्या भी दूर हो सकती है।

2 - बेहतर नींद के लिए अच्छा

महिलाएं दिन भर की थकान के कारण या रोजमर्रा के तनाव के कारण नींद की समस्या का सामना करती हैं। ऐसे में उन्हें मानसिक समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। बता दें कि अनिद्रा की समस्या को दूर करने में केसर का दूध आपके बेहद काम आ सकता है। केसर के दूध के सेवन से ना केवल नींद अच्छी आ सकती है बल्कि महिलाएं तनाव से भी दूर रह सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- केसर के दूध (Kesar Milk) के 9 फायदे और 3 नुकसान

3 - मानसिक समस्या से राहत

मानसिक समस्या से राहत दिलाने में केसर का दूध आपके बेहद काम आ सकता है। अकसर महिलाएं घर की जिम्मेदारी और ऑफिस के काम के बीच में तनाव महसूस करती हैं। ऐसे में बता दें कि तनाव को दूर करने में केसर का दूध आपके बेहद काम आ सकता है। इससे अलग याददाश्त को बेहतर बनाने में भी केसर का दूध बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

4 - वायरल की समस्या हो दूर

सर्दियों में अकसर महिलाएं वायरस जैसे सर्दी और बुखार जैसी समस्या से परेशान होती हैं। ऐसे में बता दें कि बुखार और सर्दी को दूर करने में केसर का दूध आपके बेहद काम आ सकती हैं। केसर के दूध के सेवन से न केवल सर्दी की समस्या दूर हो सकती है बल्कि वे ठंड से भी अपना बचाव कर सकती हैं।

5 - हड्डियों को मजबूती

यदि महिलाएं केसर के दूध का सेवन करती हैं तो इससे ना केवल हड्डियों को मजबूती मिल सकती है बल्कि जो महिलाएं जोड़ों के दर्द से परेशान हैं उनका दर्द भी समस्या से दूर हो सकता है बता दे कि गठे की समस्या को दूर करने में भी केसर का दूध आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में महिलाएं रात को सोने से पहले एक गिलास दूध का सेवन करें। ऐसा करने से जोड़ों के दर्द से राहत मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- केसर के अंदर छिपे हैं ये 9 फायदे, जानें इसके नुकसान भी

नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि महिलाओं के लिए केसर का दूध बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। लेकिन यदि महिलाओं को कोई गंभीर समस्या है या वे कुछ शारीरिक समस्या का सामना कर रही हैं तो ऐसे में केसर के दूध को महिलाओं की डाइट में जोड़ने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यदि महिलाएं कोई स्पेशल डाइट फॉलो कर रही हैं तब भी केसर के दूध को अपनी डाइट में जोड़ने से पहले घर एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इस लेख में फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।

Read Next

सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए दोपहर के खाने में शामिल करें ये 6 चीजें, एक्सपर्ट से जानें फायदे

Disclaimer