
Benefits OF Pumpkin In Hindi: कद्दू की सब्जी तो आपने कई बार खाई होगी। कई लोग इससे हलवा, खीर और रायता आदि कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हैं। कद्दू खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन-ए, विटामिन-बी, विटामिन-डी, विटामिन-ई, आयरन, कॉपर, बीटा कैरोटीन और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। खासतौर पर गर्मियों में इसका सेवन सेहत के लिए काफी फायदमंद माना जाता है। इसकी तासीर ठंडी होती है, इसलिए यह गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने का काम करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को फ्री रैडिकल से निपटने में मदद करते हैं। कद्दू खाने से शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है और कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और पेट की गर्मी को शांत करता है। आइए, जानते हैं गर्मियों में कद्दू खाने के फायदों के बारे में -
गर्मियों में कद्दू खाने के फायदे - Pumpkin Benefits In Summer In Hindi
इम्यूनिटी मजबूत करे
कद्दू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करते हैं। इम्यून सिस्टम मजबूत होने से कई गंभीर बीमारियों और संक्रमण से बचाव होता है। इसके अलावा, इसमें बीटा कैरोटिन होता है, जो प्रोस्टेट कैंसर और कोलन कैंसर के जोखिम को कम करने में मददगार होता है।
वजन कम करे
अगर आप गर्मियों में वजन कम करना चाहते हैं, तो डाइट में कद्दू को शामिल कर सकते हैं। दरअसल, इसमें फाइबर काफी मात्रा में होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है। वहीं, इसमें कैलोरी कम मात्रा में होती है, जिससे बढ़े हुए वजन को कम करने में मदद मिलती है।
दिल की बीमारियों से बचाए
कद्दू के सेवन से दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। दरअसल, इसमें फाइबर और पोटैशियम प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। वहीं, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को सामान्य रखने में मदद करते हैं। इसके नियमित सेवन से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम कम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: गर्मी में जरूर खाएं कीवी, सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
शरीर को हाइड्रेटेड रखे
गर्मी के दिनों में अक्सर शरीर में पानी की कमी होने लगती है। ऐसे में डिहाइड्रेशन की समस्या से बचने के लिए कद्दू का सेवन काफी लाभकारी हो सकता है। दरअसल, इसमें लगभग 90 प्रतिशत पानी मौजूद होता है। इसके सेवन से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और आप फ्रेश महसूस करते हैं।
पाचन तंत्र को दुरुस्त रखे
कद्दू के सेवन से पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है और पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। दरअसल, इसमें मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को बेहतर बनाने का काम करता है। इसे खाने से पेट सही ढंग से साफ होता है और कब्ज की समस्या से राहत मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में रोजाना खाएं एक चम्मच गुलकंद, सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
गर्मियों में कद्दू खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं। हालांकि, अगर आप किसी बीमारी या समस्या से जूझ रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करें।