Expert

गुलाब की पंखुड़ियों और कच्चे दूध से पाएं चेहरे पर निखार, जानें स्क्रब और फेस मास्क बनाने के तरीके

चेहरे पर गुलाबी निखार चाहते हैं तो गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है। यहां जानिए चेहरे के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का उपयोग कैसे करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
गुलाब की पंखुड़ियों और कच्चे दूध से पाएं चेहरे पर निखार, जानें स्क्रब और फेस मास्क बनाने के तरीके

बदलते मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं, जिसके कारण चेहरे की रौनक कम हो जाती है। इस मौसम में सबसे ज्यादा लोग ड्राईनेस और पपड़ी वाली फटी स्किन से परेशान रहते हैं। स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स भी लेते हैं। हालांकि, इन महंगे ट्रीटमेंट्स का असर ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता। ऐसे में अगर आप अपनी स्किन को नेचुरली हील करना चाहते हैं तो गुलाब के फूल और कच्चे दूध का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ स्किन हील होगी बल्कि चेहरे पर नेचुरल गुलाबी निखार भी दिखाई देगा। इस लेख में नोएडा के स्टूडियो 25 ब्यूटी पार्लर की ब्यूटीशियन पूजा गुलाब के फूलों और कच्चे दूध के इस्तेमाल से घर में स्क्रब और फेस मास्क बनाने की तरीके बताने वाली हैं। जिससे आपकी स्किन हील हो सकती है और लाभ मिल सकता है।

गुलाब और कच्चे दूध से स्क्रब कैसे बनाएं? - How To Make Rose Petal Scrub

1. ड्राई स्किन के लिए ताजे गुलाब के फूलों को पीसकर पेस्ट तैयार करें। 1 चम्मच गुलाब के फूलों के पेस्ट में आधा चम्मच ब्राउन शुगर, आधा चम्मच शहद और जरूरत अनुसार कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट से पूरे चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ करें। इस स्क्रब के इस्तेमाल से डेड स्किन दूर होगी और चेहरे पर नेचुरल निखार आएगा। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपको लाभ मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: कर्ली बालों को खूबसूरत लुक देने के लिए लगाएं घी हेयर मास्क, जानें तरीका और फायदे

2. सेंसिटिव स्किन के लिए 1 चम्मच ताजे गुलाब के फूलों के पेस्ट में जरूरत अनुसार कच्चा दूध और दरदरा पिसा हुआ 1 चम्मच बेसन मिलाएं। सभी को मिक्स करके स्क्रब तैयार करें और इससे पूरे चेहरे को अच्छे से साफ करें। 1 से 2 मिनट मसाज करने के बाद चेहरा ताजे पानी से धोएं। 

rose-scrub

इसे भी पढ़ें: बेदाग निखार के लिए चिरौंजी से बनाएं फेस स्क्रब, जानें तरीका और फायदे

गुलाब और कच्चे दूध से फेस मास्क कैसे बनाएं? - How To Make Rose Petal Face Mask

1. फेस मास्क बनाने के लिए आप बाजार में मिलने वाला गुलाब के फूलों का पाउडर ले सकते हैं या घर में सूखे गुलाब के फूलों से पाउडर तैयार कर सकते हैं। फेस मास्क बनाने के लिए आपको 1 चम्मच गुलाब के फूलों का पाउडर 2 चम्मच कच्चा दूध और आधा चम्मच शहद चाहिए होगा। सभी चीजों को मिक्स करके फेस मास्क तैयार करें और इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10 मिनट के बाद ताजे पानी से साफ करें।

2. दाग-धब्बे दूर करने वाला फेस मास्क बनाने के लिए गुलाब के पंखुड़ियों के 2 चम्मच पाउडर में एक चौथाई चम्मच आलू का रस और आधा चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस फेस मास्क के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक रखें। समय पूरा होने पर ताजे पानी से चेहरा साफ करें।

3. चेहरे पर नेचुरली गुलाबी निखार पाने के लिए 2 चम्मच गुलाब के फूलों के पाउडर में 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चौथाई चम्मच कच्चा दूध मिलाकर फेस मास्क का पेस्ट तैयार करें। इस मास्क को 15 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर ताजे पानी से साफ करें। नियमित इसका इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिल सकता है।

गुलाब के पंखुड़ियों से बनाए गए ये मास्क और स्क्रब आपकी त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं। चेहरे पर इनका उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और किसी भी प्रकार की जलन होने पर तुरंत साफ करें और डॉक्टर से संपर्क करें।

All Images Credit- Freepik

 

Read Next

कर्ली बालों को खूबसूरत लुक देने के लिए लगाएं घी हेयर मास्क, जानें तरीका और फायदे

Disclaimer