जोजोबा (सही उच्चारण होहोबा) ऑयल में ज्यादातर वही गुण होते हैं जो हमारे शरीर में पाए जाने वाले प्राकृतिक तेल सीबम में होते हैं इसलिए ये तेल हमारे शरीर की त्वचा को प्राकृतिक पोषण देता है। जोजोबा ऑयल दरअसल कोई तेल नहीं बल्कि एक तरह का लिक्विड वैक्स है जो हमें जोजोबा के बीज से प्राप्त होता है। जोजोबा ऑयल इतना गुणकारी होता है कि ये हमारी त्वचा संबंधी लगभग सभी समस्याओं को ठीक कर देता है। ये त्वचा को मॉश्चराइज करता है और इसमें चिपचिपाहट भी नहीं होती है। इसके अलावा ये त्वचा के पीएच लेवल को मेनटेन रखता है जिससे स्किन इंफेक्शन से बचाव रहता है। आइये आपको बताते हैं कि जोजोबा ऑयल में कौन-कौन से ऐसे गुण हैं जो हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
बेहतर मॉशचराइजर है जोजोबा
जोजोबा तेल में वैसे ही गुण मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर में पाए जाने वाले प्राकृतिक तेल सीबम में होते हैं। इसलिए जोजोबा ऑयल प्राकृतिक रूप से त्वचा को मॉश्चराइज करता है। इसके अलावा इस तेल को त्वचा तुरंत सोख लेती है और स्किन के ऊपर एक प्रोटेक्टिव पर्त बना लेती है जो बाहर की धूल, मिट्टी और प्रदूषण से हमारी रक्षा करती है।
इसे भी पढ़ें:- त्वचा की रंगत को निखारने में कारगर होता है 'दही'!
टॉप स्टोरीज़
झुर्रियों और झाइयों में
जोजोबा ऑयल का सबसे बड़ा गुण यही है कि इसके इस्तेमाल से उम्र का प्रभाव कम होता है। आजकल मार्केट में जितने भी एंटी एजिंग प्रोडक्ट्स मिलते हैं उनमें से ज्यादातर में जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल होता है। जोजोबा ऑयल को त्वचा तेजी से सोखती है और इससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। इसके अलावा ये हमारी त्वचा में नई और स्वस्थ कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है इसलिए इसे लगाने से त्वचा अंदर से पोषित होती है।
सनबर्न को ठीक करता है
कई बार धूप में रहते हुए आपकी त्वचा काली या लाल पड़ जाती है जिसकी वजह से त्वचा पर निशान बन जाते हैं या त्वचा का रंग बेमेल हो जाता है। जोजोबा ऑयल ऐसी समस्या को भी ठीक करता है और आपकी त्वचा को जवान और खूबसूरत बनाता है। दरअसल जोजोबा ऑयल में विटामिन ई होता है जो त्वचा में समाकर हमारे स्किन को गहराई से पोषण देता है और इसकी वजह से त्वचा की ऊपरी पर्त पर जमी अशुद्धियों के साथ-साथ अंदरूनी हिस्से में जमा अशुद्धियां भी ठीक होती हैं।
इसे भी पढ़ें:- आइस क्यूब से ऐसे बंद करें खुले रोमछिद्र
त्वचा के सूजन के लिए
हमारे रोजमर्रा के कामों के दौरान किसी चोट, इंफेक्शन या बीमारी की वजह से हमारी त्वचा में सूजन हो सकती है। जोजोबा ऑयल में त्वचा की सूजन को कम करने के भी गुण होते हैं। ये त्वचा की बाहरी सूजन के साथ-साथ मांसपेशियों की अंदरूनी सूजन को भी ठीक करता है क्योंकि इस तेल को त्वचा तेजी से सोख सकती है।
कटने या घाव लगने पर
जोजोबा ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं इसलिए ये त्वचा को इंफेक्शन से बचाता है। छिलने, कटने या घाव लगने पर अगर आप इस पर जोजोबा ऑयल लगाते हैं, तो इससे आपको आराम मिलता है। जोजोबा ऑयल में विटामिन ई और कई ऐसे एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो त्वचा के घाव को तेजी से भरते हैं और नई कोशिकाओं के निर्माण में सहायता करते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Skin Care In Hindi