Expert

गर्मियों में पिएं लीची का जूस, सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

Lychee Juice Benefits In Summer: लीची का जूस पीने से शरीर की कई समस्याएं दूर होती हैं। यह पाचन को स्वस्थ रखने से लेकर वजन घटाने तक में लाभकारी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में पिएं लीची का जूस, सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे


Lychee Juice Benefits In Summer In Hindi: गर्मी के मौसम में तपती धूप से आने के बाद कुछ ठंडा पीने का मन करता है। ऐसे में हम में से अधिकतर लोग फ्रिज से ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक या सॉफ्ट ड्रिंक्स निकालकर पीते हैं। लेकिन ये ड्रिंक्स आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं। आप चाहें तो गर्मी में खुद को हाइड्रेटेड और फ्रेश रखने के लिए लीची का जूस पी सकते हैं। यह न सिर्फ पीने में स्वादिष्ट लगता है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। लीची में पानी अधिक मात्रा में पाया जाता है, जिससे  शरीर हाइड्रेट रहता है। इसमें विटामिन-बी6, विटामिन-सी, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम और फोलेट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाते हैं। लीची का जूस पीने से शरीर की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। लीची का जूस पीने से वजन घटाने से लेकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने तक में मदद मिलती है। आइए, न्यूट्रीशाला की डायटीशियन रक्षिता मेहरा से विस्तार से जानते हैं गर्मियों में लीची का जूस पीने के फायदे -

गर्मी में लीची का जूस पीने के फायदे - Lychee Juice Benefits In Summer In Hindi

इम्यूनिटी बूस्ट करे

लीची के जूस में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करता है। इसे पीने से शरीर की इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके नियमित सेवन से आप कई तरह की गंभीर बीमारियों और संक्रमण से बच सकते हैं।

डिहाइड्रेशन से बचाए

गर्मी के मौसम में शरीर से पसीना ज्यादा निकलता है, जिसके कारण डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। ऐसे में लीची का जूस पीना काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें पानी भरपूर मात्रा में होता है, जिसकी वजह से यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व गर्मियों में शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करते हैं।

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करे

लीची के जूस में पोटैशियम होता है, जो हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसे पीने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है और दिल स्वस्थ रहता है। इसके नियमित सेवन से स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम होता है।

Lychee-Juice-Benefits

इसे भी पढ़ें: लीची के बीज भी होते हैं बड़े काम के, इन 4 समस्याओं को कर सकते हैं दूर

पाचन को दुरुस्त करे

लीची का जूस पीने से पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है। इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है। गर्मी के मौसम में नियमित रूप से लीची का जूस पीने से अपच, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है।

वजन घटाने में मददगार

अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो आपको लीची के जूस का सेवन करना चाहिए। इसमें पानी भरपूर मात्रा में होता है और कैलोरी काफी कम होती है। साथ ही, इसमें फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है। इसे पीने से बार-बार भूख नहीं लगती है और आप ओवरईटिंग करने से बच जाते हैं। यह मोटापे को कंट्रोल करने में मददगर होता है।

इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में लीची खाने से शरीर को मिलते हैं ढेरो फायदे, जानें इसके नुकसान और सावधानियां

गर्मियों में लीची का जूस पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं। हालांकि, अगर कोई गंभीर बीमारी या परेशानी है, तो डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करें।

Read Next

बारिश के मौसम में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये स्पेशल रेसिपी, सेहतमंद रहेंगे आप

Disclaimer