सुबह खाली पेट लेमनग्रास चाय पीने से सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

Lemongrass Tea Benefits On Empty Stomach: रोज सुबह खाली पेट लेमनग्रास टी पीने से कई स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। जानें इसके फायदे -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: May 12, 2023 14:35 IST
सुबह खाली पेट लेमनग्रास चाय पीने से सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Lemongrass Tea Benefits On Empty Stomach In Hindi: लेमन ग्रास का पौधा पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, प्रोटीन, फॉलिक एसिड, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, जिंक और कॉपर जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसके अलावा, इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो कई तरह की बीमारियों और संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं। लेमन ग्रास को आप कई तरीकों से डाइट में शामिल कर सकते हैं। आप लेमन ग्रास से बने पाउडर, जूस या चाय का सेवन कर सकते हैं। खासतौर पर, सुबह खाली पेट लेमन ग्रास की चाय पीने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाकर स्वस्थ रहने में मदद करते हैं। इसके नियमित सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है और पाचन तंत्र भी स्वस्थ रहता है। वजन घटाने के लिए भी लेमनग्रास टी का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। आइए, इस लेख में डाइट्रीफिट की डायटीशियन अबरना मैथ्यूवनन से खाली पेट लेमनग्रास टी पीने के फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं -

खाली पेट लेमनग्रास टी पीने के फायदे - Lemongrass Tea Benefits On Empty Stomach In Hindi

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए

लेमनग्रास टी पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचा सकते हैं। अगर आप रोज सुबह खाली पेट इसका सेवन करेंगे, तो आप कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।

वजन घटाने में मददगार

अगर आप अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और वजन घटाना चाहते हैं, तो आपको लेमनग्रास की चाय का सेवन करना चाहिए। यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती  है और कैलोरी बर्न करने में मदद करती है। रोज सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से फैट तेजी से घटता है और मोटापा नहीं बढ़ता है।

Lemongrass-Tea-Benefits

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करे

लेमनग्रास की चाय में पोटैशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। रोज सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है। यह ह्रदय रोगों के जोखिम को कम करने में भी मददगार साबित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है लेमन ग्रास, ब्लड शुगर रखती है कंट्रोल

शरीर को डिटॉक्सिफाई करे

लेमनग्रास की चाय एक नैचुरल डिटॉक्सिफायर है। अगर आप सुबह खाली पेट इसका सेवन करते हैं, तो इससे शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है। यह आपके रक्त को साफ करने में भी मदद करती है। इससे आपको त्वचा संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।

पाचन को दुरुस्त रखे

लेमनग्रास टी पाचन को स्वस्थ रखने में मदद करती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। यह आंत में सूजन को दूर करने में मदद करती है। सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से पेट दर्द, कब्ज, अपच, और गैस जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: अनिद्रा का रामबाण इलाज है लेमनग्रास, जानें इस्तेमाल का तरीका

सुबह खाली पेट लेमनग्रास टी पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं। हालांकि, अगर कोई गंभीर बीमारी या परेशानी है, तो डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करें।

Disclaimer