चेहरे पर नारियल पानी लगाने के फायदे

Benefits of Coconut Water For Skin: नारियल पानी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने में मदद करता है। जानिए चेहरे पर कैसे लगाएं नारियल पानी।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर नारियल पानी लगाने के फायदे


नारियल पानी सेहत के साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। कई बार हम स्किन की छोटी-मोटी समस्याओं के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है। ये ब्यूटी प्रोडक्टस स्किन को कई तरह के साइड इफेक्टस भी देते हैं। ऐसे में स्किन पर कुछ ऐसा लगाना चाहिए, जो स्किन की समस्याओं को भी दूर करे और नैचुरल भी हो, जिससे स्किन पर कोई नुकसान न हो। ऐसे में स्किन पर नारियल पानी का इस्तेमाल लाभदायक हो सकता है क्योंकि ये स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ मुहांसों की समस्या को भी कम करता है। आइये जानते है नारियल पानी स्किन पर लगाने के फायदे।

डार्क सर्कल

स्किन पर नारियल पानी लगाने से डार्क सर्कल की दिक्कत आसानी से दूर होती है। नारियल पानी लगाने का सबसे ज्यादा फायदा ये है कि इसको किसी भी स्किन टाइप लगाया जा सकता है। नारियल पानी न तो स्किन को तैलीय बनाता और न ही ड्राई। नारियल पानी को रुई की मदद से डार्क सर्कल वाली जगह पर रोज लगाएं। कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल कम होने लगेंगे।

त्वचा को पोषण देता है

नारियल पानी स्किन को पोषण देने का काम भी करता है। ऑयली स्किन और ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए नारियल पानी एक बेहतरीन टोनर की तरह काम कर सकता है। इसको दिन में कभी भी लगाया जा सकता है। लाइट होने की वजह से ये स्किन को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता है।

कील-मुहांसे

स्किन पर कील-मुहांसे की समस्या काफी आम है। नारियल पानी का इस्तेमाल चेहरे पर कील-मुहांसे आने से रोकता है। नारियल पानी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुहांसों को आने से रोकता है। नारियल पानी स्किन को साफ रखने में मदद करता है। आप मुहांसो पर रुई की मदद से नारियल पानी लगा सकते हैं।

टैनिंग

स्किन पर टैनिंग हटाने के लिए नारियल पानी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद रहता है। नारियल पानी को रोज लगाने से टैनिंग की समस्या खत्म होती है, साथ ही स्किन का रंग साफ होता है। टैनिंग को हटाने के लिए प्रभावित जगह पर नारियल पानी लगाएं।

इसे भी पढ़ें- खीरे का पेस्ट चेहरे पर लगाने से दूर होती हैं स्किन की कई समस्याएं

Benefits of Coconut Water For Skin

झुर्रियां को कम करे

नारियल पानी में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो झुर्रियों को कम करने में सहायक होता है। झुर्रियां कम करने के लिए चेहरे पर नारियल पानी लगाएं। नारियल पानी के रोज इस्तेमाल से झुर्रियों को आसानी से कम किया जा सकता है। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

चेहरे पर घी और हल्दी लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

Disclaimer