चेहरे पर घी और हल्दी लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

Ghee And Turmeric Benefits For Face: घी और हल्दी का मिश्रण चेहरे की कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है, जानें इसके 5 जबरदस्त फायदे।  
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर घी और हल्दी लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे


Ghee And Turmeric Benefits For Face: घी और हल्दी, दोनों ही हमारे किचन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हम सभी तरह-तरह के पकवान और व्यंजन बनाने के लिए इनका उपयोग करते हैं। दोनों ही स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। घी और हल्दी के शारीरिक लाभों से तो हम सभी अच्छी तरह परिचित हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों ही आपके चेहरे के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं? हम में से ज्यादातर लोग घी और हल्दी को चेहरे पर लगाते हैं, लेकिन अलग-अलग। मगर वे यह नहीं जानते हैं, कि अगर आप घी और हल्दी को मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो इससे त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। घी में हेल्दी फैट्स के साथ ही लिनोलिक एसिड मौजूद होता है, जो एक एंटी इंफ्लेमेटरी एजेंट के रूप में काम करता है और त्वचा संबंधी रोगों लड़ता है। वहीं हल्दी को आयुर्वेद में हल्दी को एक औषधीय जड़ी-बूटी माना जाता है, इसमें करक्यूमिन नामक एक्टिव कंपाउंड होता है, साथ ही यह एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुणों के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है।

अगर घी और हल्दी को को मिलाकर चेहरे लगाते हैं, तो यह मिश्रण न सिर्फ त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा, बल्कि आपको एक साफ और दमकती त्वचा पाने में भी मदद करेगा। इस लेख में हम आपको चेहरे पर घी और हल्दी लगाने के  5 फायदे ( Ghee aur haldi lagane ke fayde) बता रहे हैं

चेहरे पर घी और हल्दी लगाने के फायदे- Applying Ghee And Turmeric On Face Benefits In Hindi

1. त्वचा के घाव ठीक होते हैं

अगर आप रात में सोते समय घी और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे फटी त्वचा, त्वची की दरारें, मुंहासों के घाव और उनकी सूजन को ठीक करने में मदद मिलती है।

ghee and turmeric benefits for skin in hindi

इसे भी पढें: सोडा वॉटर से धोएं चेहरा, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

2. मुंहासे ठीक होते हैं

चेहरे पर घी और हल्दी का मिश्रण अप्लाई करने से आपको कील- मुंहासे और उनके जिद्दी दाग कम करने में मदद मिल सकती है। यह त्वचा पर जमा हानिकारक बैक्टीरिया, त्वचा की मृत कोशिकाओं और अतिरिक्त तेल के उत्पादन को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। साथ ही मुहांसों की सूजन भी कम होती है। यह त्वचा की रंगत में सुधार करते हैं जिससे दाग-धब्बे कम होते हैं।

3. सनबर्न को ठीक करता है

धूप से झुलसी त्वचा के प्रभाव जैसे त्वचा पर लालिमा, चकत्ते, टैनिंग और पिगमेंटेशन जैसी समस्याओं के लिए घी और हल्दी का मिश्रण एक प्रभावी उपचार है। यह त्वचा की जलन को शांत करने और ठंडक पहुंचाने में मदद करते हैं। साथ ही त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है। जिससे यह टैनिंग और त्वचा के कालेपन को कम करता है।

4. झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती हैं

त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने, त्वचा को टाइट और रोमछिद्रों को श्रिंक करने में घी और हल्दी बहुत फायदेमंद हैं। इससे झुर्रियां और त्वची की महीन रेखाओं को कम करने में मदद मिलती है और आप जवां नजर आते हैं।

5. त्वचा में निखार आता है

घी और हल्दी दोनों को ही त्वचा की रंगत में सुधार करने के लिए जाना जाता है। यह त्वचा के दाग-धब्बे, त्वचा के काले पैचिस को हल्का करने में मदद करता है। अगर आप नियमित रूप से इस मिश्रण को त्वचा पर लगाते हैं तो यह आपको साफ और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करता है।

6. कोमल त्वचा मिलती है

त्वचा के लिए घी एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। यह आपकी त्वचा में नमी को लॉक करने में मदद करता है और आपको एक सॉफ्ट-सपल स्किन पाने में मदद करता है।

इसे भी पढें: दूध और शहद चेहरे पर लगाने से क्या फायदे मिलते हैं?

चेहरे पर घी और हल्दी कैसे लगाएं- How To Apply Ghee And Turmeric On Face

आपको बस घी और हल्दी को गर्म कर लेना है और थोड़ा ठंडा हो जाने के बाद त्वचा पर अप्लाई करना है। आप इसे रात भर के लिए त्वचा पर छोड़ सकते हैं और सुबह सादे पानी से चेहरा धो लें। ध्यान रखें कि चेहरा धोने के लिए साबुन या फेशवॉश का प्रयोग न करें।

All Image Source: Freepik.com

Read Next

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन से पहले ऐसे करें फेस क्लीनअप, बढ़ेगा चेहरे का ग्लो

Disclaimer