फेस पर कोकोनट ऑयल और शुगर स्क्रब लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें बनाने का तरीका

Benefits of Coconut Oil Sugar Scrub: चेहरे पर कोकोनट ऑयल और शुगर स्क्रब लगाने से त्वचा की खोई रौनक वापस आती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
 फेस पर कोकोनट ऑयल और शुगर स्क्रब लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें बनाने का तरीका


स्किन पर कई बार गंदगी काफी जम जाती है, जिस कारण फेस पर पिंपल्स, एक्ने, झाइयां और एलर्जी जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। ये गंदगी सिर्फ फेसवॉश के इस्तेमाल से दूर नहीं होती है। चेहरे को ठीक से साफ करने के लिए इसे रेगुलर स्क्रब करने की जरूरत पड़ती है। घर पर कोकोनट का तेल और शुगर को मिलाकर स्क्रब तैयार किया जा सकता है। ये स्क्रब चेहरे को अच्छे से साफ करके डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है। ये स्क्रब चेहरे से मेकअप के बारीक कण, धूल-मिट्टी और प्रदूषण कणों को निकालकर त्वचा को पोषण भी देता है। आइए जानते हैं इसको बनाने के तरीके और फायदों के बारे में।

कोकोनट ऑयल और शुगर स्क्रब बनाने का तरीका

सामग्री

शुगर 1 चम्मच

नारियल का तेल 2 से 3 चम्मच

नींबू का रस- 2 से 3 बूंद

एसेंशियल ऑयल- 1 से 2 बूंद

लगाने का तरीका

ये स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में नारियल तेल और चीनी मिला लें। अब इस मिश्रण में नींबू के रस की कुछ बूंदे और एसेंशियल ऑयल मिलाएं। अब इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं। हाथ में थोड़ा सा पानी लेकर स्क्रब से चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 2 से 3 मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोएं। 

कोकोनट और शुगर स्क्रब लगाने के फायदे

डेड स्किन सेल्स निकालने में मदद करता है

कोकोनट ऑयल और शुगर स्क्रब को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन निकालने में मदद मिलती है। नियमित ऐसा करने से त्वचा साफ रहती है। ये स्क्रब स्किन डैमेज और फ्री रेडिकल को रोकने में मदद करता है। नियमित इसके प्रयोग से स्किन के पोर्स भी साफ रहते हैं।

त्वचा को मॉइश्चराइज करे

कोकोनट ऑयल और शुगर मिलकर स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं। ये स्किन से डेड स्किन सेल्स हटाने के साथ स्किन को पोषण देते हैं। ये स्क्रब त्वचा को हेल्दी ग्लो देता है। वहीं इस स्क्रब में शामिल चीनी स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करती है।

Benefits of Coconut Oil Sugar Scrub

स्किन पर ग्लो आता है

स्किन पर ग्लो लाने के लिए इस स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्क्रब को लगाने से चेहरे की रंगत में भी निखार आता है। चीनी और नारियल का तेल मिलकर चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करते हैं। ये त्वचा को ड्राई होने से बचाता है और त्वचा को पोषण देता है।

इसे भी पढ़ें- घुटनों का कालापन दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

ये स्क्रब वैसे तो स्किन की समस्याओं को दूर करके स्किन को स्मूद और ड्राई होने से बचाता है। लेकिन ध्यान रखें कि जब भी चेहरे पर इसको लगाकर मसाज करें, तो केवल हल्के हाथों का ही प्रयोग करें। लगाने से पहले पैच टेस्ट भी कर सकते हैं। अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स हो रहे हैं, तो इस स्क्रब को लगाने से बचें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

डार्क सर्कल्स हटाने के लिए ऐसे करें तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा

Disclaimer