दाढ़ी को भी न‍ि‍यम‍ित ब्रश करना है जरूरी, जानें इसके फायदे

Benefits of Brushing Beard: दाढ़ी का ख्‍याल रखना पुरुषों की ग्रूम‍िंग का एक महत्‍वपूर्ण ह‍िस्‍सा है। जानते हैं ब‍ियर्ड को ब्रश करने के फायदे।   
  • SHARE
  • FOLLOW
दाढ़ी को भी न‍ि‍यम‍ित ब्रश करना है जरूरी, जानें इसके फायदे


Benefits of Brushing Beard For Men: पुरुषों के ल‍िए अच्‍छी दाढ़ी का खास महत्‍व है। स्‍वस्‍थ दाढ़ी पुरुषों के पूरे लुक को चेंज कर देती है। लेक‍िन दाढ़ी का ख्‍याल न रखने पर खुजली, दाने, रेडनेस जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं। दाढ़ी को साफ रखने के ल‍िए ब्रश करना जरूरी है। ज्‍यादातर पुरुष  दाढ़ी को साफ तो करते हैं लेक‍िन ब्रश करना भूल जाते हैं। इससे दाढ़ी उलझ जाती है और गंदगी उस पर चि‍पकी रह जाती है। ब्रश न करने के कारण दाढ़ी रूखी और डैमेज भी होती है। इस वजह से दाढ़ी में इन्‍फेक्‍शन होने की आशंका बढ़ जाती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे दाढ़ी को ब्रश करने के फायदे।  

benefits of brushing beard

दाढ़ी को नियमित रूप से ब्रश करने के फायदे- Benefits of Brushing Beard For Men

1. दाढ़ी को ब्रश करने से दाढ़ी को उलझने से बचाया जा सकता है। इससे बाल कम टूटते हैं और दाढ़ी घनी रहती है।

2. ब्रश करने से दाढ़ी के ह‍िस्‍से में मौजूद डेड स्‍क‍िन सेल्‍स को हटाने में मदद म‍िलती है। डेड स्‍क‍िन सेल्‍स हटाने से दाढ़ी साफ और स्‍वस्‍थ रहती है। 

3. दाढ़ी को ब्रश करेंगे, तो त्‍वचा में मौजूद प्राकृत‍िक तेल या सीबम का बराबर व‍ितरण हो सकेगा। इस तरह दाढ़ी चमकदार द‍िखती है। 

4. इंग्रोन हेयर्स की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए दाढ़ी को ब्रश करना फायदेमंद होता है। इससे सूजन और दर्द से भी न‍िजात म‍िलता है।  

5. दाढ़ी को ब्रश करने से बदबू को रोकने में मदद म‍िलती है। ब्रश करके आप दाढ़ी में फंसे खाने के कण या अन्य कचरे को हटा सकते हैं। इससे दाढ़ी साफ रहती है।

दाढ़ी को ब्रश करने का तरीका- How to Brush Your Beard  

  • सबसे पहले दाढ़ी को साफ कर लें। दाढ़ी को साफ करने के ल‍िए फेसवॉश का इस्‍तेमाल करें। 
  • इसके बाद दाढ़ी को स्‍क्रब कर लें। यह स्‍टेप हफ्ते में 2 बार से ज्‍यादा न करें। स्‍क्रब करने के ल‍िए कॉफी और चीनी का प्रयोग कर सकते हैं। 
  • दाढ़ी को ब्रश करने से पहले नेचुरल ऑयल जैसे जोजोबा ऑयल या ऑल‍िव ऑयल से ब‍ियर्ड की माल‍िश कर सकते हैं।
  • दाढ़ी को ब्रश करने के ल‍िए लकड़ी की कंघी का इस्‍तेमाल करें। ज‍िस द‍िश में बाल उगे हैं, उसी द‍िशा में ब्रश का घुमाएं। 2 से 3 म‍िनट दाढ़ी को ब्रश कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- पुरुष चाहते हैं अच्छी और घनी दाढ़ी तो इन 5 तरीकों से करें दाढ़ी के त्वचा की केयर

दाढ़ी को ब्रश करने के ट‍िप्‍स- Tips To Brush Your Beard 

  • ब्रश करने के ल‍िए अच्‍छी गुणवत्ता वाले ब्रश का चयन करें। लकड़ी का ब्रश आपके बालों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। उसे चुन सकते हैं। 
  • ब्रश करने की गत‍ि का ख्‍याल रखें। ज्‍यादा तेज ब्रश करने से दाढ़ी के बाल टूटने लगते हैं। ध्‍यान दें क‍ि ब्र‍िसल्‍स अच्‍छी तरह से दाढ़ी के बालों के बीच में पहुंचे ज‍िससे बाल उलझने से बचें।
  • क‍िसी अन्‍य व्‍यक्‍त‍ि का ब्रश इस्‍तेमाल करने से बचें। इससे आप संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। भले ही आपके पर‍िवार के सदस्‍य हों, लेक‍िन अपने इस्‍तेमाल के ल‍िए एक ब्रश को रखें।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

चेहरा लाल होने की बीमारी (रोजेशिया) में ऐसे करें अदरक का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा

Disclaimer