
Benefits Of Applying Lemon Mixed With Henna: मेहंदी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। कई लोग मेहंदी सफेद बालों को छिपाने के लिए लगाते है और कई लोग बालों को कंडिशनिंग के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं। मेहंदी बालों को कलर करने के साथ कई समस्याओं को भी दूर करती हैं। मेहंदी में बहुत लोग आंवला, रीठा और शिकाकाई आदि मिलाते हैं। जिससे बाल काले रहने के साथ मजबूत भी बनें। वहीं बालों में मेहंदी लगते समय अगर उसमें नींबू मिलाया जाएं, तो इससे बालों को कई तरह के फायदे मिलते हैं। जैसे रूसी की समस्या दूर होती है, दोमुंहे बालों और बाल चमकदार बनते हैं। नींबू में विटामिन सी और बी बालों को ग्रोथ को भी बढ़ाने में मदद करता है। आइए जानते हैं मेहंदी में नींबू मिलाकर लगाने के अन्य फायदों के बारे में।
डैंड्रफ दूर करे
जी हां, बालों में मेहंदी में नींबू मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। मेंहदी में मौजूद लॉसन गुण डैंड्रफ को दूर करता है। वहीं नींबू में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प से बैक्टीरिया को साफ करता है और बालों को हेल्दी रखता है। मेहंदी में नींबू मिलाकर लगाने से डैंड्रफ आसानी से दूर होती है।
बालों की कंडिशनिंग करे
मेहंदी में नींबू मिलाकर लगाने से बालों की कंडिशनिंग होती है। जिससे बाल चमकदार बनने के साथ लंबे घने भी तेजी से होते है। नींबू और मेहंदी मिलकर अंदरूनी तौर पर बालों की स्कैल्प की कंडिशनिंग करते हैं और बालों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
दो- मुंहे बालों से छुटकारा
मेहंदी में नींबू मिलाकर लगाने से दो-मुंहे बालों से छुटकारा मिलेगा। कई बार बालों की देखभाल न करने की वजह से दो-मुंहे बालों की समस्या शुरू हो जाती है। जिस कारण बालों की ग्रोथ रोक जाती है। दो-मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए मेंहदी में नींबू मिलाकर लगाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- दाग-धब्बे और मुंहासे कम करने के लिए इन 4 तरीकों से करें सौंफ का इस्तेमाल
हेयर ग्रोथ
मेहंदी में नींबू मिलाकर लगाने से बाल तेजी से बढ़ते है और हेल्दी भी रहते है। नींबू में मौजूद विटामिन सी बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। वहीं मेहंदी में मौजूद तत्व बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करते हैं और बालों को मजबूत भी बनाते है।
बालों का झड़ना कम करे
अगर आप भी लंबे समय से बालों के झड़ने से परेशान है, तो मेहंदी में नींबू मिलाकर जरूर लगाएं। ऐसा करने से बाल मजबूत बनेंगे और उनका झड़ना भी रोकेगा। मेहंदी स्कैल्प के पीएच को संतुलित करती है और नींबू बालों को मजबूत बनाता है।
बालों में नींबू मिलाकर लगाने से कई फायदे मिलते हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इसका उपयोग करें।
All Image Credit- Freepik