Benefits Of Applying Desi Ghee On Hair: हर किसी को लंबे, काले और घने बाल पसंद होते हैं। लेकिन प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल, पोषक तत्वों की कमी और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल कमजोर हो जाते हैं। इसके कारण बाल तेजी से झड़ने के साथ दोमुंहे, असमय सफेद, ड्राई बाल और डैंड्रफ की समस्या हो जाती हैं। अक्सर लोग इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनको लगाने से मनमुताबि रिजल्ट भी नहीं मिलता हैं। ऐसे में बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए देसी घी लगाया जा सकता है। देसी घी शरीर के साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल, एंटीफंगल गुण, विटामिन ए, ई और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। इस कारण बालों में इसे लगाने से बालों को पोषण मिलने के साथ रूसी की समस्या दूर होती हैं। देसी घी बालों को झड़ने से भी रोकता है और बालों को जल्दी लंबा करने में मदद करता हैं। आइए जानते हैं बालों में देसी घी लगाने के अन्य फायदों के बारे में।
डैंड्रफ दूर करें
देसी घी में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो बालों को पोषण देता है और डैंड्रफ की समस्या को दूर करता हैं। देसी घी डैंड्रफ में होने वाली फंगस को दूर करके बालों को हेल्दी बनाता हैं। देसी घी लगाने से बालों की कई समस्याएं दूर होती है।
नेचुरल कंडिशनर
देसी घी में ओमेगा- 3 फैटी एसिड्स, विटामिन ए, जी, के2 और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो बालों को नेचुर रूप से कंडिशनर देने के साथ बालों को रूखे होने से बचाता है। देसी घी बालों के लिए नेचुरल कंडिशनर के रूप में कार्य करता है। यह बालों को पोषण देता है।
बालो को बढ़ाएं
अगर आपके बालों की ग्रोथ भी रोक गई है, तो बालों पर देसी घी से मसाज करें। ऐसा करने से बालों की ग्रोथ बढ़ेगी और बालों को टेक्सचर भी सुधरेगा। देसी घी में विटामिन-ए व ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता हैं।
इसे भी पढ़ें- Split Ends Hair Tips दो मुंहे बालों की समस्या से राहत के लिए अपनाएं ये 5 हेयर केयर टिप्स, जल्द मिलेगा छुटकारा
असमय सफेद
देसी घी बालों में लगाने से असमय सफेद बालों की परेशानी भी दूर होती है। देसू घी में मौजूद विटामिन ई केराटिन को बढ़ावा देता है। इससे सूरज की हानिकारक किरणों से बालों का बचाव होता हैं। ऐसे में बालों पर देसी घी लगाने से बाल कम उम्र में सफेद नहीं होते हैं।
दो मुंहे बालों से छुटकारा
बालों में देसी घी लगाने से दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलता है। इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को पोषण देने के साथ दो मुंहे बालों की समस्या को भी दूर करता है। दो मुंहे बालों की वजह से कई बार बालों की ग्रोथ भी रोक जाती है। ऐसे में देसी घी लगाने से बालों की इस समस्या को दूर किया जा सकता है।
बालों में देसी घी कैसे लगाएं
बालों में देसी घी लगाने के लिए घी को कटोरी में निकालकर हल्का सा गर्म करें। अब बालों के छोटे- छोटे लेकर घी लगाना शुरू करें। उसके बाद स्कैल्प पर भी घी अच्छे से लगाएं। इस घी को बालों मे 1 घंटे के लिए लगा रहने दें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें।
बालों में देसी घी लगाने से यह फायदे मिलते हैं। हालांकि, अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो देसी घी लगाने से पहले हेयर एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।
All Image Credit- Freepik