चेहरे पर लगाएं बादाम और पिस्ता की क्रीम, एजिंग के लक्षणों से मिलेगा छुटकरारा

almond and pistachio cream for skin: चेहरे पर प्रदूषण, धूप और कई कारणों से पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं बादाम और पिस्ता की क्रीम, एजिंग के लक्षणों से मिलेगा छुटकरारा

almond and pistachio cream for skin: बादाम और पिस्ता का सेवन न सिर्फ शरीर को स्वस्थ बनाने में मदद करता है बल्कि स्किन की खूबसूरती में भी चार चांद लगाने का काम करता है। बादाम और पिस्ता में मौजूद फैटी एसिड स्किन को एक्स्ट्रा ऑयल से बचाने में मददगार साबित होते हैं। बादाम में कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन डी पाया जाता है, जो चेहरे को परेशानियों से बचाने में मददगार साबित होता है। पिस्ता में कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं। वैसे तो आज बाजार में आज कई तरह की क्रीम में बादाम और पिस्ता होने का दावा किया जाता है, लेकिन कई बार इसमें

केमिकल्स का भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस घर पर बनाने का तरीका।

alomond-cream

इसे भी पढ़ेंः बालों पर भिंडी का जेल लगाने से दूर होंगी कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

बादाम-पिस्ता क्रीम बनाने के लिए सामग्री

बादाम - 5-10 पीस

पिस्ता - 7 से 10 पीस

एलोवेरा जेल - 1 चम्मच

गुलाब जल - 2 चम्मच

हल्दी - 2 चम्मच

बादाम-पिस्ता क्रीम बनाने की विधि

  • बादाम-पिस्ता क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बादाम और पिस्ता को रातभर भिगोकर रख दें।
  • सुबह भिगोए हुए पिस्ता और बादाम के छिलके उतारे और उसे मिक्सर में पीस लें।
  • इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें और इसमें एलोवेरा जेल डालें।
  • बादाम-पिस्ता के मिश्रण में जब एलोवेरा जेल अच्छे से मिक्स हो जाए तो उसमें हल्दी और गुलाबजल डालें।
  • जब आप इन सभी चीजों को मिक्स कर लेंगे तो आपको स्मूद पेस्ट नजर आएगा।
  • इस पेस्ट को किसी भी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
  • एक बार इसे बनाने के बाद आप इस क्रीम का इस्तेमाल 2 सप्ताह तक आराम से कर सकते हैं।
  • 2 सप्ताह से अधिक समय तक के लिए इस क्रीम को स्टोर न करें। ज्यादा लंबे समय तक क्रीम बनाकर स्टोर करने से इसका असर कम हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः नाभि में गुलाब जल डालकर सोने के फायदे

बादाम-पिस्ता क्रीम के फायदे

  • बादाम और पिस्ता के पोषक तत्व चेहरे को पिंपल्स, एक्ने और मास्क जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होते हैं।
  • नियमित तौर पर इस क्रीम का इस्तेमाल करने से वक्त के साथ चेहरे पर होने वाली एजिंग के लक्षणों से राहत मिल सकती है।
  • इस क्रीम में प्रचुर मात्रा में पोषण पाया जाता है, जो स्किन को डीप मॉइश्चराइज करने में मदद करता है।
  • इस क्रीम में मौजूद एलोवेरा के पोषक तत्व चेहरे के डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते हैं।
  • कई बार प्रदूषण और हवा में मौजूद धूल के कारण भी स्किन की समस्याएं हो सकती हैं। स्किन की इन समस्याओं से राहत पाने में भी ये क्रीम आपकी मदद कर सकती है।
  • इस क्रीम को लगाने से आपकी त्वचा हमेशा हेल्दी बनी रह सकती है। 

Read Next

फेकें नहीं चेहरे पर लगाएं बादाम के छिलकों का फेसपैक, दूर होंगी ये समस्याएं

Disclaimer