आजकल के प्रदूषण से ज्यादातर लोग अपनी त्वचा की देखभाल करते हैं। जो लोग रात में कोई ऐसी चीज लगाते हैं जो उनकी सुंदरता के लिए होती है वो हमारे सोने के बाद भी अपना काम करती रहती है। लेकिन कई लोगों को इस बात का नहीं पता की वो क्या लगाएं जो उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे कि आप रात में क्या इस्तेमाल करें जिससे की आप अगली सुबह ताजा दिखें।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सुंदरता शरीर के अंदर से ही आती है। आपकी रोजाना की आदतों का आपकी सुंदरता पर बहुत बड़ा असर होता है। कई लोग कोशिश करते हैं कि सुबह के समय त्वचा पर ध्यान देते हैं जिससे की उनकी त्वचा पहले से बेहतर हो सके और उनकी सुंदरता और निखरे। अक्सर लोग त्वचा को बेहतर करने और सुंदरता को बनाए रखने के लिए तरह-तरह के क्रिमों का इस्तेमाल करते हैं, अच्छा खाना खाते हैं, धूप से बचने की कोशिश करते हैं, ज्यादा मात्रा में पानी पीते हैं लेकिन ये यहीं खत्म नहीं होता।
जब आप सोते हैं तो भी आपके सौंदरता वाली चीजें अपना काम करती रहती हैं। जब आप सोते हैं उसके बाद भी आपकी बॉडी काम करती रहती हैं। आपकी बॉडी मसल्स को रिपेयर करने का काम करती है, टॉक्सिन्स को हटाने का काम करती है और साथ ही दिन में कोई डैमेज हो तो उसे रिपेयर करती है। अगर आप भी अगली सुबह अच्छा दिखना चाहते हैं और ताजा महसूस करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं रात में इस्तेमाल करने वाली ब्यूटी टिप्स के बारे में।
रेशम(Silk) के तकिए का इस्तेमाल करें
आप रात में सोते समय रुई के तकिए की जगह रेशम के तकिए का इस्तेमाल करें। रेशम के तकिए का इस्तेमाल करने से आपके बाल नहीं टूटते हैं साथ ही ये आपकी चेहरे पर आई झुर्रियों को कम करने का काम करता है। रेशम के तकिए पर सोने से त्वचा और बालों पर किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें: स्किन की कई परेशानियों का कारण होते हैं त्वचा के बड़े होते पोर्स, कारण और बचाव के तरीके
इसके अलावा ये त्वचा को खराब होने से रखता है। इसके साथ ही रेशम के तकिए पर सोने से त्वचा सूखी नहीं होती। वहीं, अगर आप रुई यानी कॉटन के तकिए पर सोते हैं तो ये आपके चेहरे से नेचुरल तरीके से आने वाले तेल को सोखने का काम करता है। फिर रोजाना वही तकिया इस्तेमाल करने पर चेहरे पर पिंपल जैसी समस्याएं खड़ी हो जाती है।
टॉप स्टोरीज़
नाइट सिरम का इस्तेमाल करें
अगर आप अपने चेहरे से काले घेरे हटाना चाहते हैं तो आप नाइट सिरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। नाइट सिरम काले धब्बे और काले घेरे को हटाने का काम करता है। आपको बता दें कि सिरम सूरज की किरणों के कारण दिन के समय सही तरीके से काम नहीं कर पाता। सिरम में एंटीऑक्सीडेंट तत्व मौजूद होते हैं जिसमें विटामिन ए, सी और ई होते हैं। अगर आप रात के समय सिरम का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपकी त्वचा से डेड स्किन को हटाने का काम करता है। जिससे की आप अगली सुबह अपने आपको ताजा महसूस करते हैं।
इसे भी पढ़ें: दमकती और खूबसूरत त्वचा के लिए रोज सुबह करें अपनी स्किन की देखभाल, अपनाएं ये 4 आसान टिप्स
सोते समय लिप मास्क लगाएं
त्वचा के साथ-साथ आपको अपने होंठ पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। कई लोगों के साथ ये समस्या रहती हैं कि उनके होंठ बहुत जल्दी सूखने लगते हैं। आप अपने होंठ को तरल और सूखेपन से बचाने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसके लिए लिप मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें की शीया बटर और कोकोनट ऑयल होता है जो आपके होंठ को सूखेपन से बचाने का काम करता है।
Read more articles on Skin-Care in Hindi