कड़ी पत्ते में छिपा है अनोखा 'ब्‍यूटी सीक्रेट', बालों व त्‍वचा की समस्याओं में ऐसे करें इस्तेमाल

करी पत्‍ता आपकी सेहत के साथ-साथ आपके बालों और त्‍वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है। यदि आप सफेद व झड़ते बालों से परेशान हैं या पिंपल्‍स व दाग-धब्‍बों की समस्‍या है, तो आप करी पत्‍ते का इस्‍तेमाल स्किन व हेयर ट्रीटमेंट के लिए कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे ? 
  • SHARE
  • FOLLOW
कड़ी पत्ते में छिपा है अनोखा 'ब्‍यूटी सीक्रेट', बालों व त्‍वचा की समस्याओं में ऐसे करें इस्तेमाल


आमतौर पर करी पत्‍ते का इस्‍तेमाल खाने में स्‍वाद बढ़ाने और अच्‍छी सु्गंध के लिए किया जाता है। करी पत्‍ते के इस्‍तेमाल से खाने का स्‍वाद तो बढ़ता ही है, लेकिन साथ में यह आपके सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। क्या आप जानते हैं कि करी पत्‍ता आपके चेहरे में निखार और बालों में चमक लाने में भी मददगार है। यह आपके बालों लंबा घना मजबूत व बालों के विकास में सहायक है। करी पत्ते में विटामिन सी, फॉस्फोरस, आयरन, कैल्शियम और निकोटिनिक एसिड होता है। करी पत्‍ते को आप स्किन व हेयर ट्रीटमेंट के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे। 

झड़ते बालों को रोके करी पत्‍ता व नारियल तेल  

करी पत्‍ते की मदद से आप अपने झड़ते बालों को रोक सकते हैं। करी पत्‍ते में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट आपके सिर को मॉश्‍चराइज करेंगे और आपकी डेड स्किन सेल्‍स को निकालने में मददगार है। इसके अलावा, करी पत्ता प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं, जो बालों को घना और मजबूत बनाता है। झड़ते बालों की समस्‍या को दूर करने के लिए आप घर पर अपने बालों के लिए एक टॉनिक तैयार कर सकते हैं।  

  • इसके लिए आप मुठ्ठी भर करी पत्‍ते में 2 से 3 चम्‍मच नारियल तेल मिलाएं 
  • इस मिश्रण को गैस पर तब तक गर्म करें, जब तक कि आपको पत्तियों के आसपास काला अवशेष दिखाई न दे।
  • इसके बाद आप गैस बंद कर ले और अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें। 
  • जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो आप इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों पर अच्‍छे से मसाज करें। लगभग 30 मिनट तक रखनें के बाद आप शैम्पू से अपने बालों को धो लें। यह तरीका बालों को झड़ने से रोकने में मदद करेगा। 

इसे भी पढें: सफेद होते और झड़ते बालों को प्राकृतिक रूप से रोकेंगे फलों-सब्जियों से बने ये 5 हेयर मास्क

Buy Online: Go Organic Curry Leaves Powder Curry Leaves to Grow Long, Strong and Shiny Hair ( 100 Grm ) & MRP.150.00/- only.

सफेद बालों के लिए करी पत्‍ता मास्‍क 

  • आप करी पत्ते और दही का उपयोग करके घर पर हेयर मास्क बना सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले मुठ्ठी भर करी पत्‍ते और एक कप दही लें। 
  • अब आप इसका एक गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए इसको मिक्‍सर की मदद से ब्लेंड करें। आप इसमें  बीच-बीच में दही डालते रहें। 
  • इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर मसाज करें और इसे अपने बालों में भी लगाएं। 
  • अब इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में इसे शैम्पू से धो लें। 
  • आप चाहें, तो दही की जगह दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आप सप्ताह में एक या दो बार इस मास्क का उपयोग करते हैं, तो यह आपके बालों को काला, घना व चमकदार बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा यह मास्‍क आपके रूखे बालों और डेंड्रफ की समस्‍या को भी दूर करेगा। 

पिंपल्‍स व दाग-धब्‍बों के लिए करी पत्‍ता फेस पैक 

  • पिंपल्‍स और दाग-धब्‍बों की समस्‍या से हर लड़की परेशान रहती है। इसके लिए आप सबसे पहले करी पत्‍ते को धोकर इसे पीस लें। 
  • अब आप इसमें 1 या 2 चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं और पिंपल्‍स वाली जगह पर लगाएं। 
  • 10 से 15 मिनट रखने के बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। इस फेस पैक को आप नियमित रूप से इस्‍तेमाल करें आपको जल्‍दी फायदा नजर आएगा।

इसे भी पढें: आंखों के नीचे डार्क सर्कल्‍स को चुट‍की में दूर करते हैं ये 5 घरेलू उपाय

Buy Online: Go Organic Curry Leaves Powder To Grow Long, Strong and Shiny Hair (200 G) & MRP.250.00/- only.

   

चेहरे में निखार के लिए करी पत्‍ता

  • चेहरे में इंस्‍टेंट ग्‍लो पाने के लिए आप करी पत्‍ते को सुखाकर पाउडर बना लें। 
  • इसके बाद आप फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्‍मच करी पत्‍ता पाउडर ले और उसमें 2 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी डालें। 
  • अब आप इसमें गलाब जल या कोकोनट मिल्‍क डालकर व कोकोनट ऑयल मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्‍ट तैयार करें। 
  • अब आप इस पेस्‍ट को अपने चेहरे में अच्‍छे से लगाएं और 20 मिनट रखने के बाद चेहरा धो लें। 
  • इससे आपके चेहरे की फाइल लाइन्‍स दूर होंगी और आपके चेहरे में निखार आयेगा। यह फेस पैक आपकी स्किन को सॉफ्ट व शाईनी बनाता है। 

Read More Article On Grooming In Hindi

 

Read Next

Hair Care: रूखे-बेजान बालों के लिए वरदान है इस खास मिट्टी से बना हेयर मास्‍क, जानें तरीका

Disclaimer