कॉर्नस्टार्च को बनाएं अपना ब्यूटी सीक्रेट, चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन 4 तरीकों से करें प्रयोग

खूबसूरत चेहरा पाने के लिए आप मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह कॉर्नस्टार्च का प्रयोग कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कॉर्नस्टार्च के 4 अनोखे ब्यूटी हैक्स, जिनसे आपको मिलेगी खूबसूरत त्वचा।
  • SHARE
  • FOLLOW
कॉर्नस्टार्च को बनाएं अपना ब्यूटी सीक्रेट, चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन 4 तरीकों से करें प्रयोग


कॉर्नस्टार्च का प्रयोग आमतौर पर किचन में ग्रेवी में गाढ़ापन लाने के लिए किया जाता है। मगर क्या आप जानते हैं कि कॉर्नस्टार्च आपके लुक्स को खूबसूरत और आकर्षक बनाने में भी फायदेमंद हो सकता है? जी हां, कॉर्नस्टार्च का प्रयोग आप त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं में कर सकते हैं। आप अगर मेकअप के लिए मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं, तो इन ट्रिक्स को जानने के बाद आप उन्हें भूल जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कैसे करना है इसका इस्तेमाल।

फाइन लाइन्स और झुर्रियों को मिटाए (Remove Fine Lines and Wrinkles)

बाजार में मिलने वाली एंटी-एजिंग क्रीम्स और सीरम बहुत मंहगे आते हैं। ऐसे में उनपर पैसे खराब करने के बजाय आप प्राकृतिक तरीका अपना सकते हैं। कॉर्नस्टार्च की मदद से भी आप झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए एक छोटे से बाउल में 1/4 कप कॉर्नस्टार्च लें। अब इसमें 1 अंडा फोड़कर एग व्हाइट (अंडे का सफेद भाग) को मिलाएं और 2 चम्मच दूध मिलाएं। इन्हें चम्मच से फेंटते हुए अच्छा गाढ़ा और स्मूथ पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20-30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में 2 बार के प्रयोग से आपकी झुर्रियां कम हो जाएंगी।

घर पर बनाएं ब्रॉन्जर (Homemade Bronzer)

अगर आपका ब्रॉन्जर खत्म हो गया है, तो परेशान न हों। आप कॉर्नस्टार्च की मदद से घर पर ही नैचुरल ब्रॉन्जर बना सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच कॉर्नस्टार्च लें और इसमें 2 चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं। इन्हें चम्मच से चलाकर अच्छी तरह मिलाएं। बस आपका खुश्बूदार ब्रॉन्जर तैयार है।

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए (Get Rid of Oily Skin Naturally)

अगर आपका चेहरा ऑयली है, तो आप त्वचा के अतिरिक्त तेल से छुटकारा पाने के लिए भी कॉर्नस्टार्च का प्रयोग कर सकते हैं। आमतौर पर ऑयली फेस वाले लोग पाउडर का प्रयोग करते हैं, मगर पाउडर की जगह आप कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल करेंगे तो भी आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। इसके लिए एक बॉक्स में थोड़ा सा कॉर्नस्टार्च लें और इसे मेकअप ब्रश की सहायता से चेहरे पर लगाएं। इससे आपके चेहरे की शाइनिंग भी बढ़ जाएगी और आप खूबसूरत नजर आएंगी।

नैचुरल टैन रिमूवर है कॉर्नस्टार्च (Remove Sun Tan Naturally)

धूप से झुलस जाने के कारण त्वचा पर टैनिंग हो जाती है, जिसके कारण त्वचा की रंगत खराब हो जाती है और चेहरे पर दाग-धब्बे दिखाई देते हैं। इस तरह की टैनिंग को दूर करने के लिए भी आप कॉर्नस्टार्च का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच कॉर्नस्टार्च लें। इसमें 1 चम्मच दही और 10 बूंद गुलाबजल मिलाएं। इन्हें अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर फेस मास्क की तरह अप्लाई करें और थोड़ी देर चेहरे को सूखने दें। सूखने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। अब वाटर बेस्ड मॉइश्जराइजर लगा लें। सप्ताह में 3 बार ऐसा करने से आपकी त्वचा की रंगत खिल जाएगी और टैनिंग खत्म हो जाएगी।

Read more articles on Skin Care in Hindi

Read Next

Pimples & Acne: मुंहासों को कम करने और बढ़ाने वाले 5-5 फूड्स, जानें कैसे पाएं कील-मुंहासों से छुटकारा

Disclaimer