Doctor Verified

बवासीर के मस्से को सुखाने का घरेलू उपाय

बवासीर के मस्से दर्द और जलन बढ़ा सकते हैं। जानिए ऐसे असरदार घरेलू उपाय जो मस्सों को सुखाने और राहत देने में मदद कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बवासीर के मस्से को सुखाने का घरेलू उपाय


Bawasir Ke Masse Ka Ilaj: बवासीर, जिसे पाइल्स के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी समस्या है, जो बहुत ही तकलीफ देने वाली होती है। इस समस्या में गुदा के अंदर और बाहर या मलाशय का निचला हिस्सा प्रभावित होता है। इस समस्या में मलाशय के आसपास की नसों में सूजन आ जाती है, जिससे मस्से जैसे उभार बन जाते हैं। ये मस्से बाहर आने लगते हैं, जो व्यक्ति में बहुत ज्यादा दर्द, जलन और सूजन का कारण बनता है। बवासीर के कारण मल त्याग करने में काफी समस्या आती है और अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए तो ये काफी तकलीफदेह हो सकती है। ऐसे में बवासीर की समस्या से पीड़ित लोग अक्सर यहीं सोचते हैं कि बवासीर के मस्से का इलाज क्या है, बवासीर के मस्से सुखाने के घरेलू उपाय क्या है? अगर आप भी बवासीर के मस्से के कारण होने वाली समस्या से परेशान हैं तो आइए रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा से जानते हैं कि बवासीर के मस्से को सुखाने के लिए क्या करें?

बवासीर के मस्से कैसे सुखाएं? - Bawasir Ke Masse Kaise Sukhaye in Hindi

बवासीर के मस्से को सुखाने और इसके कारण होने वाली जलन, खुजली और सूजन को कम करने के लिए आप इन उपायों को आजमा सकते हैं-

1. गरम पानी में बैठना या सिकाई करना

बवासीर की समस्या से राहत पाने के लिए आप गर्म पानी से सिकाई कर सकते हैं। बिना खून वाले बवासीर की समस्या में गर्म पानी का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। यह बवासीर के कारण होने वाले दर्द, सूजन और खुजली की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है। गर्म पानी से सिकाई करने से ब्लड फ्लो बढ़ता है, जिससे इस समस्या को ठीक करने में मदद मिलती है। गर्म पानी से सिकाई करने के लिए आप 10 से 15 मिनट गर्म पानी में बैठ जाएं, खासकर मल त्याग के बाद दिन में 2-3 बार।

इसे भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद बवासीर होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें इलाज

2. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

बवासीर के कारण प्रभावित जगह पर या मस्से पर आप एलोवेरा जेल का पेस्ट लगा सकते हैं, क्योंकि नीचे खून जमा होता है, जिससे राहत मिलती है। एलोवेरा इंफ्लेमेशन कम करने वाले गुण होते हैं, जो बवासीर के मस्से के कारण होने वाली खुजली, जलन, सूजन और दर्द से राहत मिल सकती है। बवासीर के मस्से पर एलोवेरा लगाने (piles home remedies) के लिए आप ताजे जेल को निकालकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। लेकिन, ध्यान रहे अगर खूनी बवासीर हो तो इसका इस्तेमाल करने से बचें। इतना ही नहीं अगर आप सुबह खाली पेट एलोवेरा जेल पी सकते हैं तो ये भी फायदेमंद होता है। इससे आपको मल त्याग में आसानी होती है।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, एलोवेरा में सूजनरोधी एंजेंट होते हैं। इसमें मौजूद क्लोरोफॉर्म और जलीय अर्क सूजन को कम कर सकते हैं। इसके सूजनरोधी गुण आंतों की सूजन को कम करने में मदद करता है, जो बवासीर में भी फायदेमंद है।

3. एप्पल साइडर विनेगर का उपयोग

बवासीर की समस्या में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल भी इसके मस्से को सुखाने में मदद करता है। एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक एसिड होता है, जो स्किन के टिशू को सिकोड़ने में मदद करते हैं। इसलिए, इसके इस्तेमाल से बवासीर के मस्से को कम करने में मदद मिलती है। बादी पाइल्स की समस्या (piles home remedies) में आप एक रुई पर एप्पल साइडर विनेगर लगाए और इसे प्रभावित हिस्से पर धीरे से रखें, इससे आपको खुजली की समस्या से राहत मिलती है। जबकि खूनी बवासीर के मस्से से राहत पाने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर को एक गिलास पानी में मिलाकर पिएं।

इसे भी पढ़ें: क्या आयुर्वेद में बवासीर का इलाज संभव है, जानें आयुर्वेदाचार्य से

4. नारियल तेल का इस्तेमाल

बवासीर के मस्से में जलन, खुजली को कम करने और इसे सुखाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। नारियल तेल लगाने से जलन और सूजन कम हो सकती है, और एनल एरिया में खरोंच लगने की संभावना कम होती है, जिससे मस्से को ठीक होने में मदद मिलती है।

5. सूरन की सब्जी का सेवन

बवासीर के मस्से को सुखाने के लिए आप अपनी डाइट में सूरन की सब्जी शामिल कर सकते हैं। बवासीर के मरीजों के लिए सूरन की सब्जी बेहद फायदेमंद मानी जाती है। यह कब्ज की समस्या से राहत दिलाने, मल को मुलायम बनाने और सूजन के कारण होने वाली समस्या से आराम दिलाने में मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Piles Symptoms: महिलाओं में बवासीर होने पर दिखते हैं ये 7 लक्षण, जानें कैसे करें बचाव

बवासीर के मस्से सुखाने के लिए क्या न करें?

बवासीर के मस्से सुखाने के लिए जरूरी है कि आप कुछ चीजों से परहेज करें-

  • बवासीर होने पर तला-भून खाना खाने से परहेज करें।
  • बवासीर की समस्या में सूखी सब्जियां खाने से बचें, क्योंकि इससे मल त्याग में समस्या बढ़ सकती है।
  • लाल, काली और हरी मिर्च आदि का सेवन बंद कर दें।
  • ज्यादा एक्सरसाइजकरने से बचें, क्योंकि इससे आपके बवासीर पर बुर प्रभाव पड़ सकता है।

निष्कर्ष

बवासीर के मस्से का इलाज करने के लिए आप इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। लेकिन, अगर खूनी बवासीर है तो आप डॉक्टर से जांच करवाएं और उसके बाद किसी घरेलू उपाय को आजमाएं। इसके साथ ही, अपनी डाइट और लाइफस्टाइल का भी खास ध्यान रखें।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • बवासीर को तुरंत ठीक कैसे करें?

    बवासीर को तुरंत ठीक करने के लिए जरूर है कि आप अपने लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव करें। अपने खाने में फाइबर से भरपूर फूड्स शामिल करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, गर्म पानी से सिकाई करें।
  • बवासीर किसकी वजह से होता है?

    बवासीर की समस्या गुदा और मलाशय क आसपास की नसों में दबाव बढ़ने के कारण होती है, जो अक्सर कब्ज, दस्त, प्रेग्नेंसी या भारी सामान उठाने जैसे कारणों से बढ़ सकती है।
  • बवासीर की शुरुआत कैसे पता करें?

    बवासीर की शुरुआत में एनल में खुजली, दर्द, जलन और सूजन जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। खासकर मल त्याग करते समय ब्लीडिंग या बहुत ज्यादा दर्द महसूस हो सकता है।

 

 

 

Read Next

जोड़ों के दर्द से राहत देने में मदद करता है सेंधा नमक, जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका

Disclaimer

TAGS