Banana Face Mask Recipe : केला स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी माना जाता है। इसके सेवन से आप शरीर की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा केला स्किन संबंधी परेशानी को दूर करने में प्रभावी होता है। अगर आप स्किन की समस्याओं को दूर करना चाहते हैं, तो केले का इस्तेमाल करें। खासतौर पर स्किन की झुर्रियों को दूर करने के लिए केले से तैयार फेसमास्क का इस्तेमाल करें। केले से तैयार फेसमास्क लगाने से स्किन की झुर्रियां और फाइन-लाइंस दूर हो सकती है। यह फेसमास्क बनाना काफी आराम भी है। आइए जानते हैं झुर्रियां हटाने के लिए केले का फेस मास्क (Banana Face Mask for Wrinkles) कैसे तैयार करें?
झुर्रियों के लिए केले का फेस मास्क (Banana face mask for wrinkles)
केला एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। यह की झुर्रियों को दबर करने में आपकी मदद करता है। इसके अलावा केला कोलेजन का उत्पदन कर सकता है, जो स्किन की टाइटनिंग को बढ़ाता है। आइए जानते हैं झुर्रियों की परेशानी के लिए कैसे तैयार करें केले का फेस मास्क?
इसे भी पढ़ें -स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है अरंडी का तेल, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और एजिंग को करता है कम
टॉप स्टोरीज़
केला और एलोवेरा मास्क
आवश्यक सामग्री
- केला - 1
- एलोवेरा जेल -2 बड़े चम्मच
विधि
- एक बाउल में केले को अच्छे से मैश कर लें।
- जब पेस्ट अच्छे से मैश हो जाए, तो इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
- इसके बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।
- अब इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं।
- करीब 30 मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को साफ कर लें।
- इस मास्क को सप्ताह में एक या दो बार लगाने से स्किन की खूबसूरती बढ़ सकती है।
केला और पपीता
आवश्यक सामग्री
- आधा पका केला
- 1 पपीता एक छोटा टुकड़ा
विधि
- सबसे पहले केले और पपीते को अच्छे से मैश कर लें।
- इसके बाद आप इस मास्क को अपने चेहरे पर लगा लें।
- करीब 30 मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरा साफ कर लें।
- सप्ताह में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराने से स्किन की खूबसूरती बढ़ सकती है।
केला और बेसन
झुर्रियों और फाइन-लाइंस को हटाने के लिए केला और बेसन का इस्तेमाल करें। इससे स्किन की खूबसूरती बढ़ सकती है।
बनाने की विधि
- सबसे पहले आधा पका केला लेकर इसे अच्छे से मैश कर लें।
- इसके बाद 1 चम्मच बेसन को मिक्स कर लें।
- अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें।
- अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।
- सप्ताह में दो बार इस पैक को लगाने से स्किन की खूबसूरती बढ़ेगी।
केला स्किन के लिए कैसे है फायदेमंद?
केला विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है। यह आपके स्किन की लोच को सुधारता है। साथ ही झुर्रियों और फाइन-लाइंस को दूर कर सकता है। साथ ही यह स्किन के काले धब्बों को मिटाता है। इससे आपकी स्किन जवां होती है। साथ ही यह आपकी स्किन पर निखार ला सकता है।
इसे भी पढ़ें - पानी में नींबू का रस डालकर नहाने से मिलते हैं कई फायदे, त्वचा में आता है निखार और दूर होती हैं झुर्रियां
स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप केले से तैयार फेसमास्क का इस्तेमाल करें। यह झुर्रियों और फाइन-लाइंस को कम करता है। साथ ही रंगत को भी निखारता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन को केले से एलर्जी है, तो इन पैक का इस्तेमाल न करें। इससे आपकी स्किन खराब हो सकती है।