Home Remedies For Healthy Hairs: हेल्दी और शाइनी बालों की चाहत हर किसी को होती है। लेकिन इन दिनों वायु प्रदूषण, हवा में मौजूद नमी और केमिकल्स वाले प्रोडक्ट (Beauty Treatments for Hairs) का इस्तेमाल करने की वजह से न सिर्फ बाल कमजोर हो रहे हैं बल्कि उनकी चमक भी खो चुकी है। बालों को दोबारा सुंदर बनाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स का भी सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार इन ट्रीटमेंट्स की (Hair Care Tips in Hindi) वजह सा बालों में खुजली और डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। महंगे प्रोडक्टस, ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के बावजूद जब लोगों के बालों की कंडीशन ठीक नहीं होती है तब वो घरेलू नुस्खे (Balo ke liye gharelu upay) आजमाते हैं।
अगर आप भी बालों को मजबूत बनाने और उन्हें हेल्दी बनाने का कोई घरेलू नुस्खा ट्राई करना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा बालों (Baking Sode for Hair care) की जड़ों से गंदगी को हटाकर बालों में नई जान भर सकता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे बालों के लिए बेकिंग सोडा कैसे इस्तेमाल करें और इससे बालों को कैसे फायदा मिलता है।
बालों पर कैसे लगाएं बेकिंग सोडा? - Baking Soda For Hair Care
बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए आप बेकिंग सोडा को शैंपू में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप बेकिंग सोडा को सीधे भी बालों पर लगा सकते हैं आइए जानते हैं कैसे :
टॉप स्टोरीज़
- इसके लिए एक कप में आधा कप पानी और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
- बेकिंग सोडा को पानी में तब तक घोलें जब तक कि वो अच्छे से मिक्स न हो।
- अब इस पानी को बालों की जड़ों और सिरे तक लगाएं और छोड़ दें।
- बालों में बेकिंग सोडा के मिक्स को 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें।
- इसके बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धोकर कंडीशनर लगाएं।
- अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ऑयली हो गए हैं तो पहले बालों में शैम्पू से धो लें और फिर बेकिंग सोडा का मिश्रण लगाएं।
- बालों की प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए आप बेकिंग का सोडा का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः अंदरूनी चोट को खत्म कर सकता है आटे, घी और हल्दी का लेप, जानें लगाने का तरीका
बेकिंग सोडा बालों में लगाने से क्या होता है?
बेकिंग सोडा स्कैल्प को रखता है क्लीन
बालों में बेकिंग सोडा लगाने से ये स्कैल्प को क्लीन करने में मदद करता है। वायु प्रदूषण, धूल, मिट्टी की वजह से कमजोर हुए बालों को ठीक करने में भी बेकिंग सोडा मदद कर सकता है। बेकिंग सोडा में सोडियम बाइकार्बोनेट पाया जाता है, जो स्कैल्प को क्लीन करने में मदद करता है।
डैंड्रफ को करता है खत्म
बालों में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से ये सर्दियों में होने वाले डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है। बेकिंग सोडा में मौजूद एंटी बैक्टीरियल एजेंट स्कैल्प का डैंड्रफ कम करके सूजन से राहत दिलाने में भी मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः बालों में लगाएं शहद और मेयोनीज का हेयर मास्क, स्मूथ हो जाएंगे बाल
बालों में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां
बालों में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। बेकिंग सोडा और पानी के मिश्रण को अपने हाथ या पैर के एक हिस्से पर लगाकर देखें। अगर आपको किसी तरह की खुजली, जलन या कोई स्किन संबंधी परेशानी होती है तो बालों में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल न करें।