Home remedies for dry hair: बदलते मौसम में बालों का टूटना, रूखा होना और गिरना कोई बड़ी बात नहीं है। खासकर दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद जैसे शहरों में जहां वायु प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ रहा है बालों की समस्याएं होना आज आम हो चुका है। बालों की समस्याओं से राहत पाने के लिए कुछ लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्टस इस्तेमाल करते हैं, जो न सिर्फ जेब पर असर डालते हैं बल्कि एक वक्त के बाद बालों की नेचुरल शाइन को खत्म कर देते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि आपको 10 से 15 रुपये में स्मूद और हेल्दी हेयर मिल जाएं तो आप क्या करेंगे।
आप कहेंगे ये कैसे संभव है? और हम कहेंगे ये बिल्कुल संभव है। बालों के रुखेपन की समस्या से राहत पाने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक खास घरेलू नुस्खा (How to make hair silky)। ये नुस्खा न सिर्फ आपके बालों की खोई हुई चमक को लौटाने में मदद करेगा बल्कि उनके टूटने और गिरने पर भी ब्रेक लगाएगा। इस घरेलू नुस्खें को ट्राई करने के लिए आपको शहद और मेयोनीज की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है शहद और मेयोनीज का हेयर मास्क और इसे लगाने का तरीका।
इसे भी पढ़ेंः Garlic For Winters: सर्दियों में लहसुन खाने से शरीर को मिलते हैं ये 5 फायदे
शहद और मेयोनीज का हेयर मास्क कैसे बनाएं
सामग्री
शहद - 2 चम्मच
मेयोनीज - 1 चम्मच
घी - 1 चम्मच
बनाने की विधि
एक बाउल में शहद और मेयोनीज को अच्छे से मिला लें।
अगर आपके पास ब्लेंडर है, तो यह और भी अच्छे से इसे मिलाने में आपकी मदद करेगा।
मेयोनीज और शहद के मास्क में थोड़ा सा घी डालकर मिलाएं।
आप चाहें तो घी की जगह अपनी पसंद का कोई तेल भी इसमें मिला सकते हैं।
एक स्मूद पेस्ट तैयार होने के बाद आपका मेयोनीज और शहद का हेयर मास्क तैयार है।
टॉप स्टोरीज़
कैसे करें मेयोनीज और शहद के हेयर मास्क का इस्तेमाल
- मेयोनीज और शहद से हेयर मास्क बनाने के बाद बालों को पानी से भिगो लें।
- अगर आपने 1 दिन पहले ही शेम्पू किया है तो बालों को पानी से भिगाने की जरूरत नहीं है।
- इसके बाद उंगलियों की मदद बालों को हिस्सों में बांटें और हेयर मास्क की लेयर लगाएं।
- जब परत दर परत मेयोनीज और शहद का हेयर लग जाए तो इसे प्लास्टिक से कवर करें।
- बालों में मेयोनीज और शहद का हेयर मास्क 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- जब हेयर मास्क सूख जाए तो प्लास्टिक की लेयर को खोलें और माइल्ड शेम्पू से धोएं।
- आप बालों को हेल्दी बनाने के लिए सप्ताह में 2 बार मेयोनीज और शहद के हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः सर्दियों की शुरुआत में स्किन की पर्त क्यों निकलने लगती है? जानें कारण और बचाव के उपाय
लगाते वक्त सावधानियां
किसी भी हेयर मास्क को अप्लाई करते वक्त पैच टेस्ट जरूर लेना चाहिए।
पैच टेस्ट में आपको जलन, खुजली या किसी अन्य तरह की परेशानी हो रही है तो इसका इस्तेमाल न करें।
जिन लोगों को मेयोनीज या शहद से किसी तरह की एलर्जी है उन्हें भी इस हेयर मास्क का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
प्रेगनेंट महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली महिलाएं इस हेयर मास्क को ट्राई करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।