Expert

बुखार होने पर फॉलो करें ये 5 आयुर्वेदिक टिप्स, जल्द होगी रिकवरी

Ayurvedic Ways To Reduce Fever: बुखार होने पर कुछ आयुर्वेदिक टिप्स को फॉलो करने से आपको जल्द ठीक होने में मदद मिल सकती है, जानें ऐसे 5 उपाय।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Mar 24, 2023 19:55 IST
बुखार होने पर फॉलो करें ये 5 आयुर्वेदिक टिप्स, जल्द होगी रिकवरी

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Ayurvedic Ways To Reduce Fever: शरीर का तापमान बढ़ना और बुखार की समस्या लोगों में बहुत आम है।आयुर्वेद के अनुसार, बुखार एक लक्षण नहीं बल्कि एक सिंड्रोम है, जिसे किसी को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह अन्य गंभीर रोगों का भी कारण बन सकता है। यह किसी बीमारी के होने से पहले का एक संकेत हो सकता है। आयुर्वेद का मानना है, कि अगर बुखार की शुरुआत में इस पर गौर करके इसे ठीक कर लिया जाए, तो इससे कई गंभीर समस्याओं के जोखिम को कम किया जा सकता है। हालांकि, बुखार के कारण एक व्यक्ति से दसरे में भिन्न हो सकते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि अगर आप डॉक्टर द्वारा दिए उपचार के साथ, कुछ आयुर्वेदिक टिप्स को फॉलो करें, तो इससे जल्द बुखार से रिकवरी में मदद मिल सकती है। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. वरालक्ष्मी ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बुखार से जल्द राहत पाने के लिए कुछ सरल टिप्स शेयर किये हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Ayurvedic Ways To Reduce Fever In Hindi

बुखार से जल्द राहत पाने के लिए आयुर्वेदिक उपाय- Ayurvedic Ways To Reduce Fever In Hindi

1. उपवास (Fasting)

आयुर्वेद में उपवास एक प्रकार का लंघन (langhana) माना जाता है, यह अग्नि को बढ़ाने में सहायक होता है, लेकिन पाचन तंत्र में MMA को पचाने में भी मदद करता है।

2. गर्म पानी पिएं (Drinking Warm Water)

कोशिश करें कि पूरा दिन घूंट-घूंट कर गर्म पानी पीते रहें। इसे नाड़ियों को साफ करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। गर्म पानी पीने से भी शरीर से पसीना निकलता है और तापमान कंट्रोल होता है।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Vara Yanamandra (@drvaralakshmi)

3. चक्रमण (Chankramana)

यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने और इम्यून सिस्टम को स्टिमुलेट करने के लिए सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है।

4.लाल चावल की खिचड़ी (Red Rice Khichdi)

बुखार के दौरान लाल चावल की खिचड़ी का सेवन करें। साथ ही इसके साथ में उलबी हुई सब्जियों का सूप आदि का सेवन करें। सादे चावल की खिचड़ी या दलिया जैसे हल्के खाद्य पदार्थ खाएं। इससे शरीर को एनर्जी देने में मदद मिलेगी।

5. दिन में सोने से बचें (Avoid Sleep In Day Time)

दिन में न सोएं, क्योंकि यह पाचन तंत्र को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। इसके अलावा बुखार होने पर नहाने से भी बचें।

एक्सपर्ट क्या सलाह देते हैं

अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बुखार से पीड़ित है और इन टिप्स की मदद से भी उसे राहत नहीं मिल रही है, तो ऐसे में उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। जिससे कि इसके सटीक कारणों का पता लगाया जा सके और आपको सही उपचार मिल सके।

All Image Source: Freepik

Disclaimer