बीमारी में इन 9 खाद्य पदार्थ से करें परहेज

अक्सर जब हम बीमारी पड़ते हैं तो खाने का मन नहीं करता औऱ हम स्वाद ढूंढने के चक्कर में बहुत सारी ऐसी चीजें खाते हैं जिनका हमारी स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही 9 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनका सेवन आपको महंगा पड़ सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बीमारी में इन 9 खाद्य पदार्थ से करें परहेज


जब भी मौसम में बदलाव होता है हम जल्दी ही बीमार पड़ जाते हैं। इसमें वॉयरल फीवर और फ्लू तो आम हो गया है। हर तीसरा व्यक्ति इससे ग्रसित है, चाहे वो बच्चा, व्यस्क या बुज़ुर्ग हो। और घर में अगर कोई एक बीमार पड़ा तो बारी-बारी से सभी बीमार पड़ते हैं। अब बात करते हैं बीमार पड़ने के बाद खानपान में बदलाव की। बीमार व्यकित कभी भी रोज बनने वाले खाने को नहीं खाना चाहता है क्योंकि बीमार पड़ने से हमारे टेस्ट बड काम नहीं करते और किसी भी खाने में टेस्ट नहीं मिलने से हम अलग-अलग खानों में टेस्ट ढूंढते हैं क्योंकि पेट भरने के लिए कुछ तो खाना जरूरी है। पर क्या हम सब ये जानते हैं कि कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे भी हैं जिनका सेवन हमें और बीमार कर सकता है। आज हम आपको ऐसी ही 9 चीजों से परहेज करने के लिए कह रहे हैं।

इसे भी पढ़ें, इन 8 कारणों से आपके पेशाब से आती है अजीब बदबू




1. दूध : आपने सुना होगा कि जब भी आप बीमार पड़ें तो दूध या डेयरी पदार्थों से परहेज करें। इनका सेवन करने से म्यूकस और बलगम ज्यादा मात्रा में बनते हैं जिससे आपको सांस लेने में भी परेशानी हो सकती है।

2. ऑरेंज जूस : कफ और गले के इंफेक्शन से परेशान हैं तो इसका सेवन न करें। ऑरेंज जूस में साइट्रिक एसिड मौजूद होता है जो कि आपके गले को और परेशान कर सकता है और बीमारी को ठीक होने में ज्यादा समय लग सकता है।

3. मिर्च : तीखा खाने से आपको पेट में जलन और नाक से पानी आने की समस्या हो सकती है।

 

इसे भी पढ़ें,शराब ज्यादा पीने से होने वाली परेशानी का उपचार ऐसे करें


4. तेलीय और वसायुक्त खाना : इस तरह के खाने को पचने में ज्यादा समय लगता है और इसकी वजह से आपको जी मचलना और गैस की समस्या हो सकती है।

5. चीप्स या अन्य नमकीन : कफ औऱ कोल्ड के दौरान इसका सेवन बिल्कुल न करें इससे आपके सूखे गले को और कठिनाई हो सकती है।

6. मीठाई : जब बीमार हों तो रिफाइन्ड शूगर का सेवन न करें क्योंकि ये आपके व्हाईट ब्लड सेल्स की बैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता को कम कर देता है।

7. कॉफी : पेट की समस्या से ग्रसित है तो कॉफी का सेवन बिल्कुल न करें क्योंकि कॉफी में मौजूद कैफीन मूत्रवर्धक होता है जिससे आपको जरूरत से ज्यादा पेशाब लगेगी और आपके शरीर में पानी की मात्रा कम होने से आप डिहाइड्रेटेड महसूस करेंगे।

8. सोडा : कॉफी की तरह ही कैफिनेटेड सोडा भी आपके शरीर में पानी की मात्रा को कम करता है। और अगर सोडा में चीनी हो तो ये बीमारी से लड़ने की क्षमता को भी कम करता है।

9. अल्कोहल : कॉफी और सोडा की तरह ये भी मूत्रवर्धक है जो शरीर में पानी की मात्रा कम करता है और आपको कमजोर महसूस कराता है।
अगर बीमारी को जल्द खत्मकर सेहतमंद बनना चाहते हैं तो इन चीजों का बिल्कुल भी सेवन न करें। जितना हो सके ताजा फल और साधारण खाना खाएं। तरोजाता महसूस करने के लिए नारियल पानी का सेवन करें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image source- getty

Read More Articles On Other Diseases In Hindi

Read Next

सम्मोहन थेरेपी: बंद हो जाएंगे बुरे सपने

Disclaimer