World Asthma Day 2021: अस्‍थमा अटैक आने पर शरीर में दिखते हैं ये 10 लक्षण, जानिए अटैक आने पर क्‍या करना चाहिए?

विश्व अस्थमा दिवस 2021: अस्‍थमा के लक्षण कई हैं। गंभीर स्थिति में अस्‍थमा का अटैक आना स्‍वाभाविक है। जानिए लक्षण और बचाव।
  • SHARE
  • FOLLOW
World Asthma Day 2021: अस्‍थमा अटैक आने पर शरीर में दिखते हैं ये 10 लक्षण, जानिए अटैक आने पर क्‍या करना चाहिए?


अस्थमा सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जो कई बार जानलेवा साबित होती है। इसीलिए अस्थमा के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए दुनियाभर में 4 मई को विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) मनाया जाता है। अस्‍थमा (दमा) फेफड़ों से जुड़ी एक सामान्‍य स्थिति है, जिसमें श्‍वसन संबंधी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। अस्‍थमा का उपचार नहीं है मगर इसका प्रबंधन किया जा सकता है। यह बच्‍चों से लेकर वयस्‍कों तक किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। अस्‍थमा के कई कारण हो सकते हैं। हालांकि, अस्थमा फेफड़ों से हवा बाहर ले जाने वाली नलियों की सूजन और सिकुड़न के कारण होता है। गंभीर स्थिति में अस्‍थमा के अटैक आने लगते हैं। अस्थमा का दौरा (Asthma Attack) घातक हो सकते हैं लेकिन काफी हद तक रोके भी जा सकते हैं या इनका प्रबंधन किया जा सकता है।

asthma

अस्‍थमा अटैक क्‍या होता है? 

जब अस्‍थमा के लक्षण बढ़ने लगते हैं या खराब हो जाते हैं तो इस स्थिति को अस्‍थमा का अटैक (Asthma Attack) आना कहा जाता है। इस स्थिति में फेफड़ों की नलियां व मांसपेशियां सिकुड़ने लगती हैं। ऐसी स्थिति में व्‍यक्ति को सांस लेने में कठिनाई होने लगती है। अस्‍थमा का अटैक कई बार अकारण होता है तो वहीं इसके पीछे कुछ कारण भी हो सकते हैं जैसे प्रदूषण, सिगरेट का धुंआ और जुकाम इत्‍यादि।

अस्‍थमा अटैक आने के लक्षण क्‍या हैं?

अस्‍थमा का दौरा अस्‍थमा अटैक के लक्षण और संकेत व्‍यक्ति और उम्र के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। इसके 10 लक्षण हैं जो प्रमुखता से दिखाई देते हैं। जो निम्‍नलिखित हैं। आइए जानते हैं:

1. सांस लेने में तकलीफ
2. खांसी आना 
3. गले में घरघराहट की आवाज आना
4. रोगी बोलने, खाने या सोने में दिक्‍कत
5. गले और चेस्‍ट की मसल्‍स का सिकुड़ना
6. इनहेलर का इस्‍तेमाल करने के बाद भी समस्‍या का समाधान न होना
7. नाखूनों और होंठ का नीला पड़ जाना
8. छाती में दबाव महसूस होना
9. सीने में दर्द और अकड़न10. अस्‍थमा के लक्षणों के चलते रात में नींद न आना

इसे भी पढ़ें:  बच्‍चों से लेकर बड़ों में होने वाले अस्‍थमा के 10 प्रकार, जानें क्‍या हैं?

अस्‍थमा का अटैक आने पर क्‍या करना चाहिए? 

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को अस्थमा का दौरा (Asthma Attack) पड़ता है, तो उन्हें अपने ट्रीटमेंट प्‍लान के निर्देशों के तहत सीधे बैठना चाहिए और धीमी, लगातार सांसे लेनी चाहिए और इनहेलर से लगातार सांस लेना चाहिए। यदि संभव हो, तो तुरंत अपने चिकित्‍सक से संपर्क कर सलाह लेनी चाहिए। नियमित जांच और सही उपचार अस्थमा के दौरे को रोकने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: अचानक आने वाले अस्थमा अटैक से ऐसे करें अपना बचाव

अस्‍थमा से जुड़े वैश्विक आंकड़े

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक, अस्‍थमा पूरी दुनिया में बच्चों में सबसे आम जीर्ण रोग है। लगभग 339 मिलियन से ज्‍यादा लोग पूरी दुनिया में लोग अस्थमा के साथ जी रहे हैं। कम और निम्न-मध्यम आय वाले देशों में 80% से अधिक मौतें अस्थमा से होती हैं। अस्थमा का उपचार और सही प्रबंधन कर जीवन को बचाया जा सकता है।

Read More Articles On Asthma In Hindi

Read Next

नए कोविड में देखे जा रहे हैं पेट और पाचन से जुड़े कई लक्षण, जानें ऐसे समय में पेट को स्वस्थ रखने के तरीके

Disclaimer