अपने पार्टनर से पूछें ये 5 सवाल, रिश्ता होगा मजबूत

Relationship Tips: ये बात तो हर किसी को पता है कि जहां भरोसा नहीं वहां रिश्ता नहीं संभव है और अगर जोड़ भी लिया जाए, तो ज्यादा समय तक टिक नहीं सकता। 
  • SHARE
  • FOLLOW
अपने पार्टनर से पूछें ये 5 सवाल, रिश्ता होगा मजबूत


Relationship Tips: जब बात रिश्ते की आती है, तो चाहे वो पुरुष हो या फिर महिला, हर इंसान चाहता है कि उसका पार्टनर हमेशा उससे जुड़ा हुआ महसूस करे, उसके साथ अच्छी यादों को संजोने की कोशिश करे और बुरे वक्त में उसका साथ निभाने के लिए तैयार रहे। पार्टनर हमेशा आपके साथ जुड़ाव महसूस कर सके इसके लिए जरूरी है कि आप अपने मन में उसके लिए फीलिंग्स, इमोशन्स और भरोसा पैदा करें।  बिना जाने किसी इंसान के लिए फीलिंग्स होना आम बात है, लेकिन उस पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल होता है।

ये बात तो हर किसी को पता है कि जहां भरोसा नहीं वहां रिश्ता नहीं संभव है और अगर जोड़ भी लिया जाए, तो ज्यादा समय तक टिक नहीं सकता। रिश्ते में एक-दूसरे के भरोसे को परखने के लिए लोग कई तरह के टेस्ट लेते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर से रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे सवाल, जो आपको अपने पार्टनर से जरूर पूछने चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने से खूबसूरती बढ़ाने तक, संजीव कपूर से जानें गुलाब का फूल खाने के फायदे

best relationship advice

आपको सबसे अच्छा सब लगता है?

अगर अभी कुछ वक्त पहले ही आपके रिश्ते की शुरुआत हुई है तो पार्टनर, से ये सवाल पूछना बहुत लाजमी है। इस सवाल का जवाब मिलने के बाद आपको पार्टनर की फीलिंग्स जानने में आसानी होगी। साथ ही सामने वाले इंसान को ये महसूस होगा कि उसके इमोशन्स, खुशी और स्माइल आपके लिए कितना मायने रखते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेगनेंसी में सीढ़ियां चढ़ना सुरक्षित है? जानें इसके फायदे, नुकसान और जरूरी सावधानियां

परेशानी में मुझे बेहतर महसूस करवाने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

हर इंसान की लाइफ में बुरा दौर आता है। बुरे दौर में इंसान को लगता है कि उसके दिल के करीब रहने वाला शख्स उसे अच्छा फील करवाए। ऐसे में आप अपने पार्टनर से खुशी के दौर में सीधे-सीधे ये पूछ सकते हैं कि मूड खराब होने पर आपका मूड अच्छा करने के लिए वो क्या कर सकते हैं। इस तरह के सवाल सामने वाले को एक इशारा देते हैं कि आप अपनी परेशानियों में उस पर भरोसा जताना चाहते हैं। इसलिए आपको खुश करने के लिए वो आपको और अधिक समझने की कोशिश करे।

इस रिश्ते की अच्छी बात क्या है?

दो अनजान लोगों के रिश्ते में ये सवाल और उसका जवाब संजीवनी बूटी की तरह काम करता है। अगर आप पार्टनर से दोनों के रिश्ते में सबसे अच्छी बात क्या है? ये सवाल पूछेंगे उसका जवाब आपको सामने वाली की फीलिंग्स, वो आपसे क्या उम्मीद रखते हैं ये जानने में मदद मिलेगी।

high school relationship tips

हमें या मुझे रिश्ते में क्या सुधारने की जरूरत है?

रिश्ता नया हो या फिर पुराना, हर रिश्ते में वक्त के साथ रिश्ते में थोड़े बहुत सुधार की जरूरत पड़ती ही है। अगर आप अपने पार्टनर से रिश्ते में सुधार को लेकर सवाल करते हैं, तो ये आप दोनों को ज्यादा करीब लाने वाला फैक्टर बनेगा। ये सवाल सामने वाले को ये इशारा करेगा कि आप उसके लिए कितना महत्व रखते हैं।

मुझे आपकी मदद के लिए क्या करना चाहिए

आप अपने पार्टनर से यह सवाल करें कि आप उनकी मदद किस तरह से कर सकते हैं या आप उनसे कहें कि मैं ऐसा क्या करूं कि आप अधिक सपोर्टिव और कंफर्टेबल महसूस करें।

इन सवालों के जवाब आपके पार्टनर के बारे में आपकी समझ को बढ़ाएंगे। इससे आप दोनों का रिश्ता मजबूत हो सकता है या आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि सामने वाले शख्स पर आप कितना भरोसा कर सकते हैं।

 

Read Next

क्या आपका पार्टनर भी करता है घरेलू ह‍िंसा? जानें इससे कैसे न‍िकलें बाहर

Disclaimer