
Ashwagandha Benefits for Men in Hindi: अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक औषधि है। इसका इस्तेमाल कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। इसमें मौजूद पाेषक तत्व महिलाओं, पुरुषाें दाेनाें के लिए लाभकारी हाेते हैं। लेकिन आज इस लेख में हम आपकाे बता रहे हैं कि अश्वगंधा के फायदे पुरुषों के लिए क्या हैं। आपको बता दें कि अश्वगंधा पुरुषों की कई समस्याओं जैसे यौन इच्छा में कमी, स्पर्म काउंट में कमी, शीघ्रपतन और इनफर्टिलिटी जैसी समस्याओं को ठीक करने में मदद कर सकता है। यही वजह है कि पुरुषों के लिए अश्वगंधा को रामबाण औषधि भा कहा जाता है। तो चलिए, डॉक्टर आशुतोष द्विवेदी से जानते हैं पुरुषों के लिए अश्वगंधा के फायदे (Purusho ke Liye Ashwagandha Khane ke Fayde)-
इस पेज पर:-
पुरुषाें के लिए अश्वगंधा के फायदे- Ashwagandha Benefits for Men Health in Hindi
1. शीघ्रपतन की समस्या दूर करे अश्वगंधा- Ashwagandha for Premature Ejaculation
2. स्पर्म काउंट बढ़ाए अश्वगंधा- Ashwagandha to Increase Sperm Count
3. पुरुषाें की फर्टिलिटी बढ़ाए अश्वगंधा- Ashwagandha Increase Fertility
4. टेस्टाेस्टेरॉन हॉर्माेन लेवल बढ़ाए अश्वगंधा- Ashwagandha Increase Testosterone Hormone
5. यौन इच्छा बढ़ाए अश्वगंधा- Ashwagandha Increase Sexual Desire

पुरुषाें के लिए अश्वगंधा के फायदे- Ashwagandha Benefits for Men Health in Hindi
अश्वगंधा पाेषक तत्वाें से भरपूर हाेता है। इसका इस्तेमाल महिलाओं और पुरुषाें दाेनाें की स्वास्थ्य समस्याओं काे दूर करने के लिए किया जाता है। लेकिन पुरुषाें के लिए इसके फायदे जानकर आप हैरान हाे जाएंगे। अगर पुरुष नियमित रूप से इसका सेवन करेंगे, ताे उन्हें कभी भी सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। पुरुषों के लिए अश्वगंधा के फायदे इस प्रकार हैं-

1. शीघ्रपतन की समस्या दूर करे अश्वगंधा- Ashwagandha for Premature Ejaculation
शीघ्रपतन पुरुषों को होने वाली एक सामान्य यौन समस्या है। इसमें शारीरिक संबंध बनाने के दौरान आर्गेज्म से पहले ही स्पर्म निकल जाता है। आज हर उम्र के पुरुष इस समस्या से परेशान हैं। अगर शारीरिक संबंध बनाने के 60 सेकेंड में ही वीर्य निकल जाता है, तो आपको शीघ्रपतन की समस्या हो सकती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, ताे इसके लिए अश्वगंधा का सेवन कर सकते हैं। शीघ्रपतन की समस्या को ठीक करने के लिए अश्वगंधा काे बेहद कारगर माना जाता है। आप नियमित रूप से इसका कैप्सूल या चूर्ण ले सकते हैं।
2. स्पर्म काउंट बढ़ाए अश्वगंधा- Ashwagandha to Increase Sperm Count
शीघ्रपतन के अलावा पुरुषाें में स्पर्म काउंट की कमी की समस्या भी देखने काे मिल रही है। एक स्वस्थ पुरुष के शरीर से प्रति सेकेंड 1500 शुक्राणु बनते हैं। लेकिन कुछ पुरुषाें का इतनी मात्रा में शुक्राणुओं का निर्माण नहीं हाे पाता है, ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, ताे इसके लिए अश्वगंधा का सेवन कर सकते हैं। इसके सेवन से आपके स्पर्म काउंट की संख्या तेजी से बढ़ेगी और साथ ही इनकी गुणवत्ता में भी सुधार हाेगा।
इसे भी पढ़ें - पुरुषों में एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ने-घटने के लक्षण, कारण और इलाज
3. पुरुषाें की फर्टिलिटी बढ़ाए अश्वगंधा- Ashwagandha Increase Fertility
आजकल इनफर्टिलिटी या बांझपन की समस्या से सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी परेशान रहते हैं। पुरुषाें में बांझपन, इनफर्टिलिटी और नपुसंकता की समस्या काे दूर करने के लिए अश्वगंधा के बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि साबित हो सकती है। इसके सेवन से पुरुष अपनी इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं। दरअसल, अश्वगंधा पुरुषाें के नसाें, तंत्रिका तंत्र के कार्य काे बेहतर बनाता है, जिससे फर्टिलिटी बढ़ती है।

4. टेस्टाेस्टेरॉन हॉर्माेन लेवल बढ़ाए अश्वगंधा- Ashwagandha Increase Testosterone Hormone
पुरुषाें में टेस्टाेस्टेरॉन हॉर्माेन का संतुलन में हाेना बेहद जरूरी हाेता है। इसके असंतुलित हाेने पर पुरुषाें में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हाेने लगती हैं। इसका सीधा असर पुरुषाें की सेक्सुअल लाइफ पर पड़ती है। इसकी सेक्स हॉर्माेन में कमी आने से, पुरुषाें में यौन इच्छा कम हाेने लगती है। इसलिए आपकाे अपने टेस्टाेस्टेरॉन हॉर्माेन काे बढ़ाने के लिए अश्वगंधा का सेवन किया जा सकता है।
5. यौन इच्छा बढ़ाए अश्वगंधा- Ashwagandha Increase Sexual Desire
तनाव, चिंता और टेस्टाेस्टेरॉन हॉर्माेन की कमी हाेने पर पुरुषाें में यौन इच्छा या यौन डिजायर में कमी आने लगती है। ऐसे में अश्वगंधा का सेवन करने लाभकारी साबित हाे सकता है। अश्वगंधा के सेवन से तनाव, चिंता दूर हाेती है। साथ ही टेस्टाेस्टेरॉन हॉर्माेन भी बढ़ता है, जिससे यौन इच्छा बढ़ती है। इसलिए आपकाे नियमित रूप से अश्वगंधा के कैप्सूल या चूर्ण का सेवन जरूर करना चाहिए। अश्वगंधा से शरीर शांत रहता है, जिससे कामाेत्तेजना बढ़ती है।
अश्वगंधा कैसे खाएं- How to Consume Ashwagandha in Hindi
बाजार में अश्वगंधा के कैप्सूल, चूर्ण उपलब्ध है। अपनी समस्या काे दूर करने के लिए आप एक गिलास गर्म दूध लें। इसमें चिकित्सक परामर्श अश्वगंधा चूर्ण डालें। आप चाहें ताे स्वाद बढ़ाने के लिए शहद भी डाल सकते हैं। अब इन तीनाें काे अच्छी तरह से मिलाएं और इसका सेवन करें। इससे आपकी समस्या में काफी हद तक आराम मिलेगा।
अगर आप भी इन समस्याओं काे सामना कर रहे हैं, ताे इसके लिए अश्वगंधा का सेवन कर सकते हैं। लेकिन इसकी मात्रा चिकित्सक परामर्श ही आपकाे लेना चाहिए। साथ ही अगर लंबे समय से इन समस्याओं से परेशान हैं, ताे डॉक्टर से संपर्क करें। इसके लिए डॉक्टर आपकाे कुछ जरूरी टेस्ट करवाने की सलाह दे सकते हैं। आपकी समस्या जल्दी ठीक हाेगी।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version