Ascaris Lumbricoides in Child Cause and Treatment : मेरे बच्चे को अक्सर पेट में दर्द रहता है, वो ठीक से खाना भी नहीं खाता है, अब मैं क्या करूं समझ नहीं आता है? अगर आपके बच्चे के साथ भी इस तरह की समस्या हो रही है, तो यह बच्चे के पेट में कीड़े होने का आम कारण हो सकता है। पिछले दिनों डॉ. इमरान पटेल के पास भी एक ही केस आया था। उनके पास एक 3 साल की बच्ची की मां एक छोटी बोतल में कीड़े जैसा कुछ लेकर आई। बच्ची की मां ने बताया कि यह कीड़ा पॉटी के दौरान निकला है। जिसे देखकर डॉ. इमरान पटेल ने बताया कि यह बच्ची की पेट का कीड़ा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में डॉ. इमरान पटेल ने बच्चों के पेट में कीड़े होने का कारण और पेट में कीड़े होने पर क्या करना चाहिए, इसके बारे में जानकारी दी है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं।
बच्चों के पेट में कीड़े होने के कारण- Causes of worms in children's stomach
डॉ. इमरान पटेल के अनुसार, छोटे बच्चों के पेट में कीड़े होने की समस्या बहुत ही आम है। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैंः
1. दूषित पानी का सेवन
छोटा बच्चा अगर दूषित पानी का सेवन करें या दूषित पानी में पका हुआ खाना खाए, तो यह पेट में कीड़े बनने की वजह बन सकता है।पेट में कीड़े होने पर बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास में रुकावट आने लगती है। इतना ही नहीं पेट के कीड़े वजन कम होने कारण भी बन सकते हैं।
2. अधपकी सब्जियां खाने से
डॉक्टर का कहना है कि कई बार बच्चों को अधपकी या कच्ची सब्जियां खिलाने से भी पेट में कीड़े हो सकते हैं। दरअसल, जब छोटे बच्चे के दांत निकल रहे होते हैं, तब पेरेंट्स उन्हें गाजर, मूली, टमाटर और खीरे जैसी सब्जियां काटकर देते हैं, ताकि वह बाइट ले सके और बच्चों के मसूड़ों की सनसनाहट भी कम हो। लेकिन इन सब्जियों को पकाते वक्त ध्यान न दिया जाए, तो यह पेट में कीड़ों का कारण बन सकते हैं।
View this post on Instagram
3. दूषित मिट्टी में खेलना
खुले मैदान या पार्क में कई सारे बच्चों के साथ मिट्टी में खेलने के कारण भी पेट में कीड़े हो सकते हैं। एक्सपर्ट की मानें, तो पार्क या खुले मैदान की मिट्टी में किस जानवर या पशु-पक्षी के मल या मूत्र का त्याग किया है, इसकी जानकारी पेरेंट्स को नहीं होती है। जब बच्चा इस मिट्टी में खेलता है और मिट्टी वाले गंदे हाथों को मुंह में लेता है, तो यह पेट में इंफेक्शन बनकर छाती तक पहुंच जाते हैं और दोबारा यह इंफेक्शन आंत में पहुंचकर पेट में कीड़ों का कारण बनता है।
इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में बच्चों को ज्यादा होती है सर्दी-जुकाम की समस्या, राहत के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
4. बिना धुले हाथ
कई बार पेरेंट्स बच्चों का खाना खिलाते वक्त इस बात का ध्यान नहीं देते हैं कि बच्चे के हाथ सही तरीके से धुले या नहीं। बिना धुले या सही तरीके से न धूले हुए हाथों से खाना खाने से भी पेट में कीड़े हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान
पेट में कीड़े के मुख्य लक्षण क्या हैं?- What are the Symptoms of Stomach Worms?
अगर आपके बच्चे के पेट में कीड़े हैं, तो उसमें नीचे बताए गए लक्षणों की निगरानी जरूर करें।
- घरघराहट
- खांसी
- सांस फूलना
- बुखार
- पित्ती (दुर्लभ)
- आपकी आंतों में संक्रमण
- पेट में तेज दर्द
- पेट में सूजन
- मतली और उल्टी
- कभी-कभी दस्त
- भूख न लगना
- अचानक वजन कम होना
- बेचैनी
- सोने में परेशानी
डॉ. इमरान पटेल के अनुसार, अगर आपको बच्चे में ये लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें और उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार, दवाओं का सेवन करें।
Image Credit: Freepik.com