Are IVF Babies Healthy In Hindi: आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए बच्चे को जन्म देना पिछले कुछ वर्षों में काफी पॉपुलर हो गया है। इस उपचार की मदद से काफी कपल्स को माता-पिता बनने का सुख प्राप्त हो चुका है। इन दिनों कई सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोगों में आईवीएफ की मदद से सफलतापूर्वक एक बच्चे को जन्म दिया है। चूंकि यह उपचार अभी बहुत ज्यादा कॉमन नहीं है, इसलिए लोगों के मन में इसको लेकर संचय की स्थिति देखने को मिलती है। लोगों के मन में आईवीएफ उपचार को लेकर तरह-तरह के सवाल आते हैं। इंटरनेट पर इस तरह के सवालों की भरमार है। एक आम सवाल जो अक्सर लोगों द्वारा पूछा जाता है कि क्या आईवीएफ इलाज से जो बच्चा जन्म लेता है क्या वह सामान्य बच्चों जितना ही स्वस्थ होता है? या वह किसी तरह की जन्मजात स्थितियों के साथ पैदा होता है? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन और फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. वैशाली शर्मा से बात की। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या IVF से जन्मे बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह हेल्दी होते हैं- Are IVF Babies Healthy As Other Babies In Hindi
डॉ. वैशाली के अनुसार, "आईवीएफ इलाज को लेकर लोगों में संदेह की स्थिति काफी देखी जाती है। ऐसा होना सामान्य है, क्योंकि यह उपचार अभी दुर्लभ है। आईवीएफ की बात करें, तो इस प्रक्रिया में पुरुष के शुक्राणु को एक प्रयोगशाला में महिला के अंडे के साथ फर्टिलाइज किया जाता है। जब एक बार भ्रूण तैयार हो जाता है, तो डॉक्टर इसे गर्भाशय में डाल देते हैं। अगर आप इस तरह देखें, तो भ्रूण को गर्भाशय में डालने के बाद की पूरी प्रक्रिया सामान्य गर्भवती महिलाएं के जैसी ही होती है। IVF के द्वारा गर्भधारण करने वाली महिला भी सामान्य गर्भवती महिला की तरह बच्चे को गर्भ में पालती है।"
इसे भी पढ़ें: क्या शुक्राणु की गुणवत्ता आईवीएफ की सफलता दर को प्रभावित करती है? जानें डॉक्टर की राय
"हालांकि, कुछ अध्ययनों ने संकेत दिए हैं कि आईवीएफ से जन्म लेने वाले शिशुओं में कुछ स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल सकते हैं। लेकिन ये आईवीएफ नहीं, बल्कि अन्य जोखिम कारकों के कारण देखने को मिलती हैं जैसे, गर्भधारण के दौरान मां को पर्याप्त पोषण न मिलना है। आईवीएफ आईवीएफ से पैदा होने वाले बच्चों में कुछ स्वास्थ्य समस्याएं और जन्म दोष भी देखने को मिल सकते हैं, लेकिन इस बात को सिद्ध करने के लिए फिलहाल पर्याप्त सबूत नहीं हैं।"
इसे भी पढ़ें: आईवीएफ से बनने जा रही हैं मां, तो जान लें इसके 6 चरण
डॉक्टर क्या सलाह देती हैं?
डॉ. वैशाली के अनुसार, "जो बच्चे आईवीएफ के जरिए जन्म लेते हैं, उनमें भी एक सामान्य रूप से पैदा होने वाले बच्चे के समान गुण होते हैं। वह शारीरिक और मानसिक रूप से सामान्य बच्चे की तरह ही होता है। क्योंकि वे भी पूरी तरह से प्राकृतिक तरीके से पैदा हुए हैं। अगर आपके मन में आईवीएफ से बच्चा पैदा करने को लेकर कोई शंका रहती है, तो आप किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। लेकिन अपने आसपास मौजूद गलत धारणाओं पर भरोसा न करें।"
All Image Source: Freepik