हर्निया आंतों से जुड़ी समस्या है। इसमें पेट का हिस्सा बाहर की ओर आ जाता है। यह समस्या वयस्कों के साथ ही बच्चों को भी हो सकती है। इस समस्या में बच्चों के जांघ और पेल्विक के बीच के हिस्से में हार्निया हो जाता है। हार्निया में पेट के अंदर का हिस्सा जैसे की आंत या पेट की मांसपेशियों में कमजोरी के चलते बाहर निकल जाता है। बच्चों में हर्निया अंडकोष या ग्रोइन क्षेत्र में देखने को मिलता है। इसमें बच्चों के कमर के क्षेत्र में आंत उभार बन जाता है. इसे हार्निया कहा जाता है। इंगुइनल कैनल (inguinal canal) आपके बच्चे के पेट से उसके जननांगों तक फैली होती है। इंगुइनल कैनल बच्चे के जन्म से पहले बंद हो जाती है, लेकिन कभी-कभार यह पूरी तरह से बंद नहीं होती है। इससे आपके बच्चे की आंत में एक छेद बन जाता है। ऐसे में आप अपने बच्चे की कमर या अंडकोष में एक असामान्य उभार महसूस कर सकते हैं। इंगुइनल हार्निया (Inguinal Hernia) बच्चे की कमर में बाईं की तुलना में दाईं ओर अधिक होता है। इस लेख में आगे जानते हैं कि शिशुओं में इंगुइनल हार्निया के लक्षण और कारण क्या हो सकते हैं?
इंगुइनल हर्निया किसे प्रभावित करता है? - Who do inguinal hernias affect?
इंगुइनल हर्निया शिशुओं, बच्चों और वयस्कों को प्रभावित कर सकता है। मदर एंड एंजल क्लीनिक के सीनियर पीडियेट्रिक्स डॉक्टर अजिक कुमार के अनुसर 6 साल से कम उम्र के बच्चों में यह समस्या देखने को मिलती है। जबकि, नवजात शिशुओं में लगभग 90% इंगुइनल हर्निया शिशु लड़कों में होते हैं। वहीं, जिन बच्चों का जन्म समय से पहले होता है (Premature Babies) में इस तरह के हार्निया का जोखिम अधिक होता है।
शिशुओं में इंगुइनल हर्निया के क्या लक्षण होते हैं? - Symptoms of Inguinal Hernia In Hindi
शिशुओं में इंगुइनल हर्निया होने पर कमर और अंडकोष की थैली में त्वचा के नीचे उभार देखने को मिल सकता है। आपके बच्चे में रोने और खांसने पर यह उभार बड़ा हो सकता है। वहीं, बच्चे के आराम करने पर यह उभार छोटा या कम हो सकता है। यह स्थिति कमर के एक या दोनों तरफ हो सकती है। इसके लक्षण आगे बताए गए हैं।
- शिशु का चिड़चिड़ा होना
- शिशु का दूध पीने में कठिनाई होना
- अंडकोष में सूजन
- शिशुओं को दर्द और बेचैनी होना, जो आराम करने से ठीक हो जाती है
- कमर में भारीपन या दबाव बढ़ना
- हार्निया के उभार वाली जगह पर जलन महसूस होना, आदि।
शिशुओं में इंगुइनल हर्निया का क्या कारण है? - What causes an inguinal hernia in babies?
सभी बच्चे इंगुइनल कैनल के साथ पैदा होते हैं। यह कैनल बच्चे के पेट के निचले हिस्स से जननांगों तक फैली होती है। भ्रूण के विकास के दौरान लड़के के अंडकोष उसके पेट से इंगुइनल कैनल (inguinal canal) से होते हुए सही स्थिति में पहुंचते हैं। सामान्य रूप से जन्म के बाद ये इंगुइनल कैनल बंद हो जाती है। लेकिन, कुछ मामलों में यह कैनल खुली रह सकती है। इसकी वजह से शिशु के पेट से इंगुइनल कैनल में एक छेद बन जाता है, ऐसे में बच्चे की आंत इस छेद से बाहर आ सकती है, इससे हार्निया हो सकता है। यह समस्या लड़कियों में बेहद कम देखने को मिलती है।
इसे भी पढ़ें: शिशु को डायपर रैशेज से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, त्वचा रहेगी सुरक्षित
Causes And Symptoms of inguinal Hernia In Babies: यदि आपका शिशु लगातार रो रहा है या दूध पीने में आनाकानी कर रहा है तो ऐसे में आप उसकी परेशानी को समझने का प्रयास करें। यदि, बच्चे के शरीर में हार्निया के लक्षण दिखाई दे, तो ऐसे में आप तुरंत बाल रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version