क्‍या भारत में प्‍लाज्‍मा थेरेपी से ठीक हो रहे हैं COVID-19 के मरीज? जानिए इन दावों में है कितनी सच्‍चाई

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए अभी तक कोई इलाज विकसित नहीं किया जा सका है, मगर कई जगह प्‍लाज्‍मा थेरेपी से इलाज के दावे किए जा रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या भारत में प्‍लाज्‍मा थेरेपी से ठीक हो रहे हैं COVID-19 के मरीज? जानिए इन दावों में है कितनी सच्‍चाई


कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pendamic) तेजी से दुनियाभर की आबादी को अपना निशाना बना रही है। विश्‍व भर में कोरोना से 3 लाख से ज्‍यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब 2 लाख से ज्‍यादा मौतें भी हो चुकी हैं। भारत में भी महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों की स्थिति खराब है। ऐसे में प्‍लाज्‍मा थेरेपी  (जिसे एंटीबाडी थेरेपी भी कहते हैं) की चर्चा ज्‍यादा हो रही है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि इससे कोरोना संक्रमित पेशेंट ठीक हो रहे हैं। लेकिन इन दावों में कितनी सच्‍चाई है? इस लेख में हम आपको विस्‍तार से बताएंगे। 

1918 में पहली बार प्‍लाज्‍मा थेरेपी का हुआ था प्रयोग

coronavirus-in-india

प्रथम विश्‍व युद्ध के बाद पहली बार 1918 में स्‍पेनिश फ्लू के इलाज के तौर पर किया गया था। इसके बाद लगातार संक्रमितों के लिए इस थेरेपी का प्रयोग किया जाने लगा था। फिलहाल, कोरोना संक्रमितों को भी अब प्‍लाज्‍मा थेरेपी (Plasma Therapy) से ठीक करने का दावा किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि, जब कोई व्‍यक्ति कोरोना वायरस से ठीक हो जाता है तो उस व्‍यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता थोड़े और लंबे वक्‍त के लिए मजबूत हो जाती है। इससे इम्युनिटी सेल्स से प्रोटीन उत्सर्जित होता है, जो प्लाज्मा में पाए जाते हैं, जो आवश्यक होने पर रक्त को थक्का बनाने में मदद करते हैं। 

कई विशेषज्ञ दावे कर रहे हैं कि प्लाज्मा थेरेपी से एक साथ कई मरीजों का इलाज किया जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि इस थेरेपी से उन लोगों का तत्काल इलाज किया जाएगा, जिन्हें सबसे अधिक खतरा है।

इसे भी पढ़ें: आपकी दाढ़ी बढ़ा सकती है कोरोना का संक्रमण, वायरोलॉजिस्‍ट ने बताई वजह, जानिए बचाव के उपाय

प्‍लाज्‍मा थेरेपी को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के दावे 

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक, नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) से निपटने के लिए आज भी देश में क्‍या दुनियाभर में कोई थेरेपी नहीं है। यह अभी एक्‍सपेरिमेंटल स्‍टेज में है, इसका कोई प्रमाण नहीं है कि इसका इलाज के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है। अभी इसे एक्‍सपेरिमेंटल थेरेपी के रूप में ही देखा जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक नेशनल स्‍टडी को लांच किया है ताकि, इस थेरेपी की एक्‍यूरेसी के बारे में पता लगा सके। इसलिए इस थेरेपी का प्रयोग तब तक ट्रायल के रूप में करें जब तक कि यह आईसीएमआर और अन्‍य किसी संस्‍था द्वारा प्रमाणित न हो जाए।

इसे भी पढ़ें: नोबेल पुरस्‍कार विजेता का दावा, प्रयोगशाला से आया नोवेल कोरोनावायरस, चीन पर गहराया शक

जानलेवा हो सकती है प्‍लाज्‍मा थेरेपी

लव अग्रवाल के अनुसार, ये जो प्‍लाज्‍मा थेरेपी है, अगर इसको हम निर्धारित दिशा निर्देशों के आधार पर इस्‍तेमाल न करें तो इससे जानलेवा स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है। इसलिए जब तक इस थेरेपी की प्रभावशीलता सिद्ध नहीं है, तब तक इस पर किसी भी तरह का दावा किया जाना अनुचित है। आईसीएमआर की गाइडलाइन में कहीं भी इस प्रकार का प्रयोग गैर कानूनी है। और दूसरी ओर, इससे पेशेंट की जान को खतरा भी उत्‍पन्‍न हो सकता है। 

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

कोलन इंफेक्शन का शिकार इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन, जानें क्या है कोलन इंफेक्शन और इसके लक्षण

Disclaimer