कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट के बीच भारत में इन दिनों लॉकडाउन (Lockdown 2.0) का दूसरा फेज चल रहा है। इसलिए ज्यादातर पुरुष (Men) घर में हैं और सैलून (Salon) बंद होने की वजह से अधिकांश लोग सेविंग और ट्रिमिंग नही करा पा रहे। ऐसे में उनकी दाढ़ी काफी बड़ी हो चुकी है। जो कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण को दावत दे रही है।
दरअसल, घातक विषाणुओं (Deadly Viruses) पर अध्ययन करने वाले एक वायरस विज्ञानी (Virologist) ने कहा है कि बड़ी, घनी दाढ़ी और मूछें फेस मास्क को ठीक से काम करने के लिए बाधित करती हैं, जिससे आपकी COVID-19 से बचने की लड़ाई कमजोर पड़ जाती है।
दाढ़ी को लेकर वायरोलॉजिस्ट की सलाह
क्वींसलैंड के ग्रिफिथ विश्वविद्यालय में संक्रामक रोगों का अध्ययन करने वाले प्रोफेसर निगेल मैकमिलन (Professor Nigel McMillan, Griffith University, Queensland) ने डेली मेल ऑस्ट्रेलिया को बताया कि चेहरे के बालों की प्रचलित शैली जैसे हिपस्टर बीयर्ड (काफी घनी और बड़ी दाढ़ी) और डिजाइनर स्टबल (चेहरे तक सीमित लेकिन बड़ी दाढ़ी का फैशन) सर्जिकल ग्रेड फेस मास्क की प्रभावशीलता को कम कर देते हैं क्योंकि दाढ़ी की वजह से सर्जिकल फेसमास्क या साधारण मास्क चेहरे को सील करने से रोकते हैं, जो हवा में मौजूद कोरोना के ड्रॉपलेट्स (Airborne Respiratory Droplets) को प्रवेश करने में प्रभावी नहीं रह जाता है।
उन्होंने खासकर फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स और रिटेल जॉब में काम करने वाले पुरुषों को कहा कि, COVID-19 महामारी में उन्हें मास्क जरूर पहनना चाहिए, उन्हें क्लीन शेव (Clean Shave) करना चाहिए, या कम से कम अपने चेहरे के बालों को साफ-सुथरा रखना चाहिए, ट्रिम करना चाहिए, ताकि डिवाइस (फेसमास्क) को सही तरीके से पहना जा सके।
इसे भी पढ़ें: एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, कोरोना वायरस
टॉप स्टोरीज़
इंफोग्राफिक्स से जानिए दाढ़ी-मूछ की कौन सी शैली बेहतर है?
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, चेहरे के बाल जितने कम होंगे या नहीं होंगे उतना ही सर्जिकल मास्क चेहरे पर सही तरीके से फिट बैठेगा। चेहरे के बड़े बाल मास्क के बीच में गैप बनाते हैं, जिससे मास्क लगाने के बाद भी संक्रमण का खतरा बना रहता है। सीडीसी ने एक इन्फोग्राफिक से पता चलता है कि दाढ़ी और मूछ की विभिन्न शैलियों या फैशन कैसे सर्जिकल फेस मास्क के प्रभाव को कम करते हैं। हालांकि, ये 2017 में जारी किया गया था। लेकिन जब सीडीसी के एक उच्च अधिकारी द्वारा दी गई चेतावनी के बाद इस पर दोबारा चर्चा हो रही है।
इसे भी पढ़ें: क्या कोरोना वायरस का इलाज संभव है?
घर में रहकर कैसे करें चेहरे के बालों की देखभाल और संक्रमण से बचाव
- जैसा कि वैज्ञानिकों का मानना है कि छोटे बाल मास्क सही तरीके लगने में मदद करते हैं ऐसे में अगर सैलून नहीं जा सकते तो घर में ही कैंची या ट्रिमर से बालों को छोटा करें। छोटे बाल या क्लीन शेव मास्क पहने में मदद करेंगे।
- अगर चेहरे के बाल छोटे करने का विकल्प नहीं है तो रोजाना नहाते समय अपनी दाढ़ी के बालों को शैंपू जरूर करें, ताकि संक्रमण की संभावना को कम किया जा सके।
- बड़ी दाढ़ी में मास्क सही से नहीं लग रहा है तो आप गमझा या रूमाल का कसकर प्रयोग कर सकते हैं।
- बाहर से आने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से साबुन या फेशवॉस से धोएं।
Read More Articles On Other Diseases in Hindi