
चीन से शुरू हुआ जानलेवा कोरोना वायरस का डर धीरे-धीरे दुनियाभर में फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार इस संबंध में लोगों को जागरूक कर रहा है।
What is Novel Corona Virus: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, कोरोना वायरस (Corona Virus), विषाणुओं का एक बड़ा परिवार है जो सामान्य सर्दियों से लेकर गंभीर बीमारियों जैसे मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (Middle East Respiratory Syndrome) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (Severe Acute Respiratory Syndrome) जैसी बीमारियों का कारण बनता है।
क्या है ये नोवेल कोरोना वायरस?
नोवेल कोरोना वायरस (Novel coronavirus) का तात्पर्य एक नए कोरोना वायरस से है। यह 2019 के कोरोना वायरस की तरह ही है, जिसे पहले कभी इंसानों में नहीं देखा गया है। मगर अब यह इंसानों में भी देखा जा रहा है।
इनके लक्षणों की बात करें तो यह वायरस पर निर्भर करता है। मगर इसके कुछ सामान्य संकेत हैं:
- श्वसन संबंधी लक्षण
- बुखार
- खांसी
- सांस में कमी और सांस लेने में तकलीफ
कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में, यह निमोनिया, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, आदि का कारण बन सकता है।
Q: What is a #coronavirus?
— World Health Organization (WHO) (@WHO) January 17, 2020
A: Coronaviruses are a large family of viruses that are known to cause illness ranging from the common cold to more severe diseases such as Middle East Respiratory Syndrome (MERS) and Severe Acute Respiratory Syndrome (SARS) https://t.co/PKzKaO2yfK pic.twitter.com/mhEa7LFVhx
क्या इस नए कोरोना वायरस से बचाव और इलाज में एंटीबायोटिक्स कारगर है?
नहीं, एंटीबायोटिक्स कोरोना वायरस के खिलाफ काम नहीं करते हैं, ये केवल बैक्टीरिया के लिए काम करते हैं। नोवेल कोरोना वायरस, एक वायरस है। इसलिए एंटीबायोटिक्स का उपयोग इलाज या रोकथाम के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
क्या कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज है?
इस नए कोरोना वायरस का कोई विशेष इलाज नहीं है। हालांकि, कई लक्षणों का इलाज कर सकते हैं और इसीलिए इसका इलाज मरीज की स्थिति के आधार पर किया जाता है।
क्या पालतू जानवरों से फैल सकता है कोरोनो वायरस?
वर्तमान में, ऐसा कोई प्रमाण नहीं है जो पालतू पशुओं जैसे- कुत्ते, बिल्ली आदि वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि, यह एक अच्छा आइडिया है कि आप अपने हाथों को साबुन और पानी से जरूर धोएं, खासकर जब आप अपने पालतू जानवरों को छूते हैं।
Important perspective from today's #coronavirus report:
— World Health Organization (WHO) (@WHO) January 27, 2020
Of the 2,798 confirmed cases reported to @WHO so far, 98% are in China.
Of the 37 cases outside China, 36 had travel history to Wuhan or other cities in China.
��https://t.co/l1vODXEyD3 pic.twitter.com/mFzlQL45xK
क्या कोरोना वायरस बुजुर्गों को प्रभावित कर सकता है?
कोरोना वायरस, किसी भी उम्र के व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। बुजुर्ग लोग और वे पहले से मौजूद चिकित्सा स्थितियों वाले लोग वायरस से गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं।
कोरोना वायरस से खुद का बचाव कैसे करें?
कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाइडलाइन जारी की है:
- हाथों को साबुन और पानी से धोएं या अल्कोहल बेस्ड हैंड रब का इस्तेमाल करें।
- खांसते और झींकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें, या हाथों को इस्तेमाल करें।
- जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें।
- अंडे और मांस का सेवन बिल्कुल न करें।
- जंगली जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क से बचें
Read More Articles On Other Diseases In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।