Doctor Verified

क्या एंटी-पॉल्यूशन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स वाकई असरदार हैं? जानें डर्मेटोलॉजिस्ट से

प्रदूषण बढ़ने के साथ ही एंटी-पॉल्यूशन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स भी काफी चलन में आ गए हैं। लेकिन क्या ये सच में त्वचा के लिए असरदार होते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या एंटी-पॉल्यूशन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स वाकई असरदार हैं? जानें डर्मेटोलॉजिस्ट से


Does Anti-pollution Skincare Works: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण हर साल की तरह इस बार भी सबसे अधिक रहा है। ऐसे में न सिर्फ यहां की एयर क्वालिटी खराब हुई है, बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी नुकसानदायक बना हुआ है। प्रदूषण बढ़ने के साथ ही लोगों में स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में वयस्कों में ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट डिजीज के मामले लगातार बढ़ते देखे जा रहे हैं। वहीं कई लोगों में यह स्किन डिजीज की वजह भी बन रहा है। बढ़ते प्रदूषण के कारण स्किन हेल्थ को भी नुकसान होता है। ऐसे में स्किन में टॉक्सिन बढ़ने लगते हैं, जो स्किन हेल्थ को नुकसान करने लगते हैं।

इस दौरान आपको मार्केट में कई ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो एंटी-पॉल्यूशन होने का दावा करते हैं। इसी के साथ इन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के विज्ञापन भी जोरों-शोरों के साथ सामने आने लगते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ये एंटी-पॉल्यूशन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स वाकई असरदार होते हैं या नही? क्या इनके इस्तेमाल से स्किन को पॉल्यूशन से प्रोटेक्शन मिलती है? ऐसे ही कई प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए हमने बात कि सीके बिरला हॉस्पिटल (गुरुग्राम) के डर्मोटोलॉजी के कंसल्टेंट डॉ रुबेन भसीन से। आइए लेख के माध्यम से जानें इस बारे में।

inside-anti-pollution-skincare

क्या एंटी-पॉल्यूशन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स वाकई असरदार होते हैं? Are Anti Pollution Skincare Products Actually Effective

एक्सपर्ट कहती हैं कि एंटी-पॉल्यूशन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स आपकी स्किन पर किस तरह काम करेंगे यह केवल उनके इंग्रडिएंट्स पर निर्भर करता है। अगर इनमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स आपकी स्किन को सूट करते हैं, तो ये स्किन के लिए फायदेमंद होंगे। इन प्रोडक्ट्स को खास पॉल्यूशन से प्रोटेक्ट करने के लिए बनाया जाता है। इनका काम होता है पॉल्यूशन के कारण त्वचा में जमी गंदगी को स्किन से बाहर निकालना। अगर आप अपने स्किन टाइप और इंग्रेडिएंट्स का ध्यान रखकर ये प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, तो आपकी स्किन को पॉल्यूशन से प्रोटेक्शन मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण में फॉलो करें ये 19 एंटी-पॉल्यूशन टिप्स, सेहत के साथ ही त्वचा और बाल भी रहेंगे सुरक्षित

एंटी-पॉल्यूशन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में कौन-कौन से इंग्रेडिएंट्स होना जरूरी है?

अगर इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कि विटामिन सी, नियासिनमाइड या ग्रीन टी जैसी चीजें हैं, तो ये खास पॉल्यूशन से प्रोटेक्शन के लिए बनाए गए हैं। ये इंग्रेडिएंट्स स्किन को पॉल्यूटेंट के कारण हुए फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं। इसके अलावा, एक्टिवेटेड चारकोल और बेंटोनाइट क्ले स्किन से धूल-मिट्टी और गंदगी हटाने में मदद करते हैं। इनके इस्तेमाल से स्किन न सिर्फ डिटॉक्स होती है बल्कि क्लीन भी होती है। जिन प्रोडक्ट्स में हयालूरोनिक एसिड और सेरामाइड्स होते हैं, वो प्रोडक्ट्स स्किन को एंवायरमेंट के कारण हुए डैमेज से बचाते हैं।

क्या स्किन को पॉल्यूशन से बचाने के लिए एंटी-पॉल्यूशन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स काफी होते हैं?

एंटी-पॉल्यूशन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स पॉल्यूशन से प्रोटेक्शन देने के साथ बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं। लेकिन ये स्किनकेयर प्रोडक्ट्स पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होते हैं। केवल इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन को पॉल्यूशन से नहीं बचाया जा सकता है। इसके साथ ही क्लींजिंग और सन प्रोटेक्शन का ध्यान रखना और सही डाइट लेना भी जरूरी है। क्योंकि जिस तरह की आप डाइट लेंगे आपकी स्किन भी उतनी ज्यादा हेल्दी बनेगी।

इसे भी पढ़ें- Anti-Pollution Cream: क्या वाकई एंटी-पॉल्यूशन क्रीम त्वचा को प्रदूषण से बचाती है? जानिए डर्मेटोलॉजिस्ट से

लेख में हमने जाना कि एंटी-पॉल्यूशन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स स्किन के लिए कितने और कैसे फायदेमंद होते हैं। साथ ही, स्किन को पॉल्यूशन से बचाने के लिए किन चीजों पर ध्यान देना जरूरी है।

Read Next

वायु प्रदूषण के कारण भी हो सकते हैं कील-मुंहासे, बाहर न‍िकलने से पहले फॉलो करें ये 5 स्‍क‍िन केयर ट‍िप्‍स

Disclaimer