अगर यह संसार एक स्टेज है तो हम सब यहां के खिलाड़ी हैं, तो क्यों ना रेसेपी के साथ खेलें और इनका आनन्द उठाएं । यह पेय मस्ती भरी शाम का आनन्द उठाने के लिए एक सम्पूर्ण पेय है । तबतक इन्तज़ार करें जबतक कि अदरक का मसाला और सेब का कुरकुरापन शुक्रवार की शाम को असाधारण ना बना दे।
मुख्य सामग्री
अदरक का बारीक कटा हुआ एक छोटा टुकड़ा, 3 सेब का रस और दो बड़ा चम्मच सोडे का ।
सेब के रस को सोडा के साथ मिलाएं और इसमें ऊपर से अदरक का रस डालें । इसे अब एक गिलास में डालकर सर्व करें ।
न्यूट्री चेक
सेब से कालेस्ट्राल का स्तर कम होता है और अस्थमा से भी बचाव होता है । हाल में हुए बहुत से शोधों से ऐसा पता चला है कि सेब खाने से वज़न कम होता है ।
Read Next
आहार सम्बन्धी सवाल जवाब
Disclaimer