इतने भयानक होते हैं अपेन्डिसाइटिस के लक्षण

खासतौर पर महिलायें अगर सही समय पर इसका इलाज ना करवाएं तो यह उनके लिए हानिकारक साबित होता है। इसे पहचानना इसलिए थोड़ा मुश्किल है कयोंकि इसके लक्षण दूसरी बीमारियों से काफी मिलते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
इतने भयानक होते हैं अपेन्डिसाइटिस के लक्षण


कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिनका इलाज समय पर न किया जाए तो वह बड़ा रूप ले लेती है। हम बात कर रहे हैं अपेन्डिसाइटिस (Appendicitis) की। यह ऐसी बीमारी है जिसमें अपेन्डिक्स में सूजन आ जाती है। खासतौर पर महिलायें अगर सही समय पर इसका इलाज ना करवाएं तो यह उनके लिए हानिकारक साबित होता है। इसे पहचानना इसलिए थोड़ा मुश्किल है कयोंकि इसके लक्षण दूसरी बीमारियों से काफी मिलते हैं। इससे महिलाओं को पता नहीं चल पाता है कि उन्‍हें अपेन्डिसाइटिस है। ऐसे में गलत उपचार के कारण यह रोग काफी बढ़ जाता है, जिसका असर इलाज पर पड़ता है।

एक अध्‍ययन के मुताबिक सिर्फ एक तिहाई महिलाएं ही ऐसी होती हैं जिन्‍हें शुरूआती चरण में इस बीमारी के बारे में पता चल पाता है। हालांकि इस आधुनिक युग में कई मशीनें ऐसी हैं जिससे अपेंडिक्स का आसानी से पता लगाया जा सकता है। हम आपको कुछ ऐसे सटीक लक्षण के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपेन्डिसाइटिस को पहचान पाएंगी।

 

पेट दर्द

अपेन्डिसाइटिस में पेट दर्द होना सबसे प्रमुख लक्षण है। अगर पेट के दाहिनी तरफ दर्द होता है तो वाले हिस्से में तेज दर्द होता है तो समझ लें कि अपेन्डिसाइटिस होने की संभावना काफी ज्यादा है। यह दर्द पेट में मौजूद अपेंडिक्स के अतिरिक्त दवाब के कारण होता है और शुरुआत में यह दर्द ठीक नाभि के पास वाले हिस्से में होता है। दवाब बढ़ने पर यह दर्द नाभि से हटकर पेट में दाहिनी तरफ नीचे वाले हिस्से में होने लगता है जहां पर अपेंडिक्स मौजूद होता है। अपेन्डिसाइटिस का दर्द खांसते और चलते समय और बढ़ जाता है। अगर अपेंडिक्स का टिप पेल्विस की तरफ है तो इस हिस्से में भी आपको तेज दर्द महसूस हो सकता है।

 

भूख न लगना

भूख ना लगना भी अपेन्डिसाइटिस होने का लक्षण है। इस बीमारी के शुरुवाती दौर में महिलाओं को भूख नहीं लगती और उल्टी की समस्या होने लगती है। इसके अलावा आप कब्ज़ की शिकार भी हो सकती हैं। इसलिए पेट में दर्द के साथ अगर मिचली आये और भूख न लगे तो तुरंत डॉक्‍टर की सलाह लेनी चाहिए।

 

तेज बुखार

अपेन्डिसाइटिस के रोग में हल्का बुखार आना भी एक लक्षण है। आमतौर पर यह बुखार लगभग 100 डिग्री फारेनहाइट का होता है। अगर आपको बुखार के साथ साथ कंपकंपी भी हो रही है तो ऐसे में बिना देर किए डॉक्‍टर की सलाह लें।

नोट: अगर पेट में कुछ घंटों के अंतराल पर दर्द हो रहा है और दिन खत्म होने तक दर्द खत्म हो जाता है तो समझ लें कि ये पेट दर्द किसी और वजह से हो रहा है।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles on Women Health In Hindi

Read Next

उफ! शादी के दिन ही आ गये पीरियड्स, तो तुरंत करें ये उपाय

Disclaimer