लंदन। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी ‘एंटी एजिंग’ क्रीम विकसित करने का दावा किया है जो इंसानी त्वचा की कोशिकाओं को फिर से पैदा करने के लिए मजबूर करेगी। क्रीम त्वचा को हमेशा जवां रखने में मदद करेगी। दुनिया की दिग्गज कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल की एक अनुसंधान टीम ने दावा किया कि इस क्रीम से झुर्रियों का सफाया हो जाएगा। उत्पाद के इस साल तक बाजार में लांच होने की उम्मीद है।
दरअसल, वैज्ञानिक पहले ही ऐसा कृत्रिम रसायन तैयार कर चुके हैं जो त्वचा में घुसकर प्राकृतिक रसायन जैसा व्यवहार करता है और उसकी कोशिकाओं के पैदा होने की रफ्तार को तेज कर देता है। शरीर में पाए जाने वाले प्राकृति रसायन उम्र बढ़ने के साथ- साथ कम सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि विकसित नई क्रीम त्वचा की स्थिति में सुधार कर उसे जवां बना देगी। ‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक, अनुसंधानकर्ताओं ने खोज में रसायन से त्वचा की लोच, मोटाई और चिकनेपन में भी बेहतर परिणाम पाए। अनुसंधान दल के नेतृत्वकर्ता ब्रूनो बर्नार्ड ने कहा, ‘हम अब त्वचा के गहरे स्तर पर प्रभाव कर सकने में सक्षम हैं।’
लॉरियल के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे तथा बर्लिन में मैक्स प्लांक्स इंस्टीटय़ूट के निदेशक पीटर सीबर्गर के अनुसार, ‘इस शोध ने प्रयोगशाला और मनुष्यों में स्पष्ट लाभजनक जैव रासायनिक परिवर्तन दिखाए हैं। हालांकि मेरी दिलचस्पी सेहत को लेकर है, न कि चेहरे के रंग पर लेकिन मुझे यह जानकर बेहद आश्चर्य हुआ कि इस वैज्ञानिक प्रयोग से कॉस्मेटिक की दुनिया में कितना बदलाव आने जा रहा है।’