फेफड़ों का कैंसर (Lungs Cancer) के पूर्व संकेतों को जानकर अगर सही समय पर इलाज किया जाए, तो फेफड़ों को डैमेज होने से बचा सकते हैं।
फेफड़ों में कैंसर यानी कि लंग्स कैंसर (lung cancer in hindi) एक ऐसी बीमारी है जो आजकल बहुत गंभीर रूप ले चुकी है। हालांकि फेफड़ों में कैंसर एक बहुत बड़ी बीमारी है, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें इस बीमारी के लक्षणों (symptoms of lung cancer) के बारे में पता ही नहीं होता है। इसके शुरुआती चरण (stage 1 lung cancer symptoms) को पहचाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि फेफड़ों के कैंसर में शुरुआत में कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। अगर रिसर्च की मानें तो फेफड़ों में कैंसर होने की ज्यादा संभावना महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्यादा रहती है।
इस प्रकार के कैंसर का सबसे बड़ा कारण धूम्रपान (smoking causes lung cancer) है। डॉक्टर्स का दावा है कि लंग कैंसर के ज्यादातर मामलों में मरीज बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि किसी न किसी धुएं और तंबाकू वाली चीज का आदी होता है। इसके अलावा शहरों में बढ़ता वायु प्रदूषण (Air Pollution) भी इस कैंसर का एक बड़ा कारण है। इस कैंसर के अन्य कारणों में किसी रसायनिक फैक्ट्री में काम करना या उसके आसपास रहना और किसी और के धूम्रपान का धुंआ ग्रहण करना भी शामिल हैं। इसलिए लंग कैंसर के इन लक्षणों को जानना आपके लिए जरूरी है।
इसे भी पढ़ें : क्या संभव है फेफड़ों के कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज? एक्सपर्ट से जानें लंग्स कैंसर में कैसे मददगार है आयुर्वेद
अगर विश्व स्वास्थय संगठन के सर्वे देखें तो पता चलता है कि करीब 7.6 मिलियन लोगों की मौत लंग कैंसर के कारण होती है। लंग कैंसर होने पर कई लक्षण दिखाई देते हैं जिन में से लंबे समय तक खांसी रहना प्रमुख है। अगर इस खांसी का कुछ दिनों तक इलाज ना किया जाए तो ये लंग कैंसर का कारण बन सकती है। धूम्रपान करने वाले, तंबाकू खाने वाले लोगों को लंग कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है। हालांकि, यह खतरनाक बीमारी किसी अन्य कारणों की वजह से भी हो सकती है। आइए पहले जानते हैं लंग कैंसर के प्रमुख कारण
Read More Articles On Cancer in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।